Fraud: ट्रांसपोर्ट कंपनी से लेकर गए माल को रास्ते में बदलकर पुराना माल भर दिया, आरोपित को पुलिस ने दबोचा

मोती कटरा से माल शाहदरा में ट्रांसपोर्ट कंपनी पहुंचाने को भेजा था। चालक ने जीवनी मंडी में गाड़ी ले जाकर पुराने माल से बदल दिया नया माल। ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया। उससे बदला गया नया माल बरामद कर लिया।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 03:59 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 03:59 PM (IST)
Fraud: ट्रांसपोर्ट कंपनी से लेकर गए माल को रास्ते में बदलकर पुराना माल भर दिया, आरोपित को पुलिस ने दबोचा
मोती कटरा से माल शाहदरा में ट्रांसपोर्ट कंपनी पहुंचाने को भेजा था।

आगरा, जागरण संवाददाता। ट्रांसपोर्ट कंपनी से भेजे माल को गाड़ी चालकों ने रास्ते में बदल दिया। नए माल को निकालकर पुराना माल पैक करके भर दिया। ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया। उससे बदला गया नया माल बरामद कर लिया।

सिकंदरा आवास विकास कालोनी निवासी रोहित कात्याल की मोती कटरा में ट्रांसपोर्ट कंपनी है। उन्होंने वहां से जूते-सैंडल और पैतावा ट्रांसपोर्ट कंपनी की मुख्य शाखा शाहदरा भेजने के लिए आटो भाड़े पर किया था। उसने 21 अक्टूबर को उसमें सारा माल भरकर भेज दिया। आटो चालक अलीसेन निवासी बरवाली गली शिव नगर शाहगंज को माल लेकर भेजा था। अलीसेन ने माल शाहदरा पहुंचाने के बजाय वह उसे लेकर गायब हो गया। इसके बाद 31 अक्टूबर को अलीसेन के भाई ज्ञानी उर्फ रमजानी ने भी कहानी दोहराई।

वह मोती कटरा की ट्रांसपोर्ट शाखा से अनिल अरोड़ा का माल अपने टेंपो से लेकर गया। उसे रास्ते में जाटनी का बाग जीवनी मंडी में एक गोदाम पर ले जाकर बदल दिया। उसकी जगह पुराना और नकली माल भर दिया गया।मामले में रोहिता कात्याल ने एमएम गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रविवार को आरोपित अलीसेन को आटो समेत गिरफ्तार कर लिया। उससे 14 जोड़ी जूते-सैंडल और 165 जोडी पैतावा बरामद किए हैं। 

chat bot
आपका साथी