Road Accident: मथुरा− भरतपुर रोड पर ट्रेलर ने बस में मारी टक्कर, दो की मौत

Road Accident जयपुर से बरेली के लिए जा रही टूरिस्ट बस मथुरा- भरतपुर मार्ग पर गांव नरहौली स्थित लक्ष्मी गार्डन के समीप खराब हो गई। चालक ने बस को किनारे पर खड़ा कर दिया। पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 11:31 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 11:31 AM (IST)
Road Accident: मथुरा− भरतपुर रोड पर ट्रेलर ने बस में मारी टक्कर, दो की मौत
मथुरा भरतपुर रोड पर हादसे के बाद खड़ी बस।

आगरा, जागरण टीम। मथुरा- भरतपुर मार्ग पर बुधवार सुबह एक टूरिस्ट बस में गांव नरहौली स्थित लक्ष्मी गार्डन के समीप पीछे से आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और आधा दर्जन घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बस के खराब हो जाने पर बस को चालक ने साइड में खड़ा कर दिया था।

जयपुर से बरेली के लिए जा रही टूरिस्ट बस मथुरा-भरतपुर मार्ग पर गांव नरहौली स्थित लक्ष्मी गार्डन के समीप खराब हो गई। चालक ने बस को किनारे पर खड़ा कर दिया। पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस एक गड्ढे में जाकर पलट गई और पेड़ से जा टकराई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच और पुलिस भी आ गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। एंबुलेंस और सरकारी जीप से घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भेजा। थाना हाईवे प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया, बरेली के कस्बा शेरगढ़ निवासी यामीन (25) और कासंगज के थाना गंजडुंडवारा के नगला इमाम वर्क्स निवासी नसीम (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इमरान निवासी जवाहरपुर शेरगढ़ बरेली, इसरार निवासी करोर थाना भिवाड़ी चैनपुर बरेली, शमीम निवासी मोहम्मदी लखीमपुर, बबलू निवासी गंजडुंडवारा कासगंज, वसीम निवासी चैनपुर बरेली और ताहिर निवासी इज्जत नगर बरेली घायल हैं। सभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया, बस का टायर खराब हो गया था। इसलिए चालक ने बस को साइड खड़ा कर दिया था। 

chat bot
आपका साथी