रहनकलां टोल पर फायरिंग के मामले में सांसद कठेरिया का सुरक्षाकर्मी निलंबित Agra News

घटना के बारे में दोनों सिपाहियों से होगी पूछताछ इनर ¨रग रोड के रहनकला टोल प्लाजा पर हुई थी घटना

By Edited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 10:43 AM (IST)
रहनकलां टोल पर फायरिंग के मामले में सांसद कठेरिया का सुरक्षाकर्मी निलंबित Agra News
रहनकलां टोल पर फायरिंग के मामले में सांसद कठेरिया का सुरक्षाकर्मी निलंबित Agra News
आगरा, जागरण संवाददाता। इटावा के भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया की सुरक्षा में तैनात दोनों सिपाही रविवार को निलंबित कर दिए गए। दोनों रहनकला टोल प्लाजा पर शनिवार तड़के हुई मारपीट और फाय¨रग के मामले में आरोपित हैं। इनमें से एक आगरा में और दूसरा अलीगढ़ में तैनात है। एससी आयोग अध्यक्ष और इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया का काफिला शनिवार तड़के इनर ¨रग रोड के टोल प्लाजा पर पहुंचा। काफिले में पांच छोटी गाड़ियां और एक बस थी। एक साथ सभी वाहनों को निकालने को लेकर हुए विवाद में सांसद और उनके सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट और फाय¨रग का आरोप है। टोल प्लाजा के शिफ्ट इंचार्ज अनुपम सिंह ने एत्मादपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसमें सुरक्षाकर्मी पिस्टल से फाय¨रग करते दिख रहे हैं। सांसद की सुरक्षा में आगरा से पिंकू उपाध्याय और अलीगढ़ से विपिन कुमार की ड्यूटी थी। मारपीट में भी दोनों पुलिसकर्मी शामिल रहे। इसको देखते हुए एसएसपी बबलू कुमार ने पिंकू उपाध्याय को निलंबित कर दिया। आगरा से भेजी रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी अलीगढ़ ने सिपाही विपिन कुमार को निलंबित कर दिया। एसएसपी बबलू कुमार ने दोनों के निलंबन की पुष्टि की है। अब दोनों सिपाहियों को जल्द ही पूछताछ के लिए पुलिस लाइन बुलाया जाएगा। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। टोल कंपनी ने सांसद को बताया निर्दोष टोल संचालन कर रही कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर महिपाल सिंह की ओर से एक लेटर एसएसपी को भेजा गया। इसमें लिखा है कि सांसद कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों और साथ चल रहे लोगों ने टोल कर्मियों से मारपीट की थी। सांसद बीच-बचाव के लिए आए थे। सांसद ने किसी से मारपीट नहीं की। हालांकि, यह पत्र सांसद प्रवक्ता की ओर से सभी को दिया गया है। टोल मैनेजर सामने नहीं आए।
chat bot
आपका साथी