Waste to Energy Plant: पांच को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट सहित तीन माडल का पीएम के सामने होगा प्रदर्शन

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नगरायुक्त भी होंगे शामिल। 283 करोड़ रुपये से बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का होगा लोकार्पण। कुबेरपुर स्थित नगर निगम के खत्ताघर में दस हेक्टेअर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगेगा। प्लांट की अधिकतम क्षमता 15 मेगावाट की होगी।

By Nirlosh KumarEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 03:09 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 03:09 PM (IST)
Waste to Energy Plant: पांच को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट सहित तीन माडल का पीएम के सामने होगा प्रदर्शन
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के माडल का प्रदर्शन पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष होगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, ताजमहल के दो किमी में सफाई और इलेक्ट्रिक बसों के माडल का प्रदर्शन पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष किया जाएगा। यह कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में 283 करोड़ रुपये से बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण होगा। नगरायुक्त निखिल टीकाराम सहित कई अन्य अफसर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

500 टन कूड़े से बनेगी दस मेगावाट बिजली

कुबेरपुर स्थित नगर निगम के खत्ताघर में दस हेक्टेअर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगेगा। 500 टन कूड़े से हर दिन दस मेगावाट बिजली बनेगी। प्लांट की अधिकतम क्षमता 15 मेगावाट की होगी। इसके लिए 800 टन कूड़े की जरूरत होगी। स्पाक ब्रेसान कंपनी द्वारा 172 करोड़ रुपये से प्लांट लगाया जाएगा। अनुबंध के 14 माह के भीतर प्लांट बनकर तैयार होगा। सौ वार्डों से हर दिन 750 टन कूड़ा निकलता है।

ताज के साए में सफाई

ताजमहल के दो किमी के दायरे में लायंस सर्विसेज द्वारा सफाई कराई जा रही है। कंपनी को पथकर निधि से भुगतान किया जाता है। मशीनों और मैनुअल तरीके से रोड की सफाई होती है।

इलेक्ट्रिक बस

शहरभर के 12 रूटों पर सौ बसों का संचालन होगा। एक बस की कीमत 1.25 करोड़ रुपये है। नरायच में बसों का चार्जिंग स्टेशन बन रहा है। बसों में पैनिक बटन भी लगा होगा।

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

शहरभर में 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। अब तक 1175 कैमरे लग चुके हैं। 32 पैनिक बटन लग रहे हैं। सात में से तीन स्मार्ट हेल्थ सेंटर शुरू हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी