Telemedicine in SNMC: 35 दिन में 2400 मरीजों को राहत, इन नंबरों पर आप भी ले सकते हैं परामर्श

Telemedicine in SNMC टेलीमेडिसिन के माध्यम से दिया गया परामर्श मधुमेह ब्लड प्रेशर कमजोरी के सबसे ज्यादा मरीज। सुबह आठ से चार बजे तक डॉक्टरों की टीम दे रही परामर्श।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 03:49 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 03:49 PM (IST)
Telemedicine in SNMC: 35 दिन में 2400 मरीजों को राहत, इन नंबरों पर आप भी ले सकते हैं परामर्श
Telemedicine in SNMC: 35 दिन में 2400 मरीजों को राहत, इन नंबरों पर आप भी ले सकते हैं परामर्श

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर टेलीमेडिसिन के माध्यम से फोन पर परामर्श दे रहे हैं। 35 दिनों में 2446 मरीजों को परामर्श दिया जा चुका है। यहां सुबह आठ से शाम चार बजे तक डॉक्टरों की टीम अपने अपने विभाग में बैठक मरीजों को फोन पर परामर्श दे रही है।

कोरोना वायरस संक्रमण काल की शुरुआत से अन्‍य बीमारियों के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। प्राइवेट हॉस्पिटल में संक्रमण का खतरा था और डॉक्‍टर भी नहीं देख रहे थे वहीं एसएन और जिला अस्‍पताल में भी ओपीडी नहीं लग रही थी। लेकिन टेलीमेडिसिन की सुविधा के चलते मरीजों को राहत मिली है।एसएन, जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद हैं, ऐसे में 29 अप्रैल से एसएन में टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की गई। यहां 11 विभागों के डॉक्टर मरीजों को परामर्श दे रहे हैं। टेलीमेडिसिन ओपीडी की नोडल अधिकारी डॉ कामना सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल से टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की गई थी। अभी तक 2446 मरीजों को परामर्श दिया जा चुका है। मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कमजोरी की समस्या से पीडित सबसे ज्यादा 408 मरीजों को मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने परामर्श दिया। टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने 215, मनोरोग विभाग की टीम ने 179, स्त्री रोग विभाग की टीम ने 299 सहित अन्य विभागों की टीम ने मरीजों को परामर्श दिया। एसएन के प्राचार्य डॉ संजय काला द्वारा महीने के दो रविवार को कैंसर सर्जरी की जाएगी। टेलीमेडिसिन में हर विभाग के विभागाध्यक्ष ने सहयोग किया। एसएन के डॉक्टरों से आठ से शाम चार बजे तक मरीज फोन कर परामर्श ले सकते हैं। ओपीडी में दिए जा रहे परामर्श का रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है।

टेलीमेडिसिन के लिए जारी किए गए नंबर

मेडिसिन 9045281466, 9045290421

सर्जरी 9045271466

टीबी एंड चेस्ट 9045240421

अस्थि रोग 9045071466

चर्म रोग 7310640421

प्रसूति एवं स्त्री रोग 9045171466

बाल रोग 9045329042

मानसिक रोग 9557891482, 05622986077

नेत्र रोग 8979829042

ईएनटी 9557891628 

chat bot
आपका साथी