Loot in Agra: आगरा में पेट्रोल पंप का सफाईकर्मी निकला 11 लाख की लूट का सूत्रधार, पांच लुटेरे साथियों समेत पकड़ा गया

Loot in Agra सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता में आठ दिन पहले हुई थी वारदात। चौकी प्रभारी समेत 11 हो चुके हैं लाइन हाजिर। आठ लाख रुपये से अधिक की बरामदगी कर ली गई है। शेष रकम पुलिस आरोपितों को रिमांड पर लेकर बरामद कराएगी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 02:30 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 02:30 PM (IST)
Loot in Agra: आगरा में पेट्रोल पंप का सफाईकर्मी निकला 11 लाख की लूट का सूत्रधार, पांच लुटेरे साथियों समेत पकड़ा गया
पुलिस ने साफइकर्मी सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से लूट कराने वाला सफाईकर्मी निकला। वह पेट्रोल पंप पर काम करते समय बदमाशों को सूचनाएं देता रहता था। वारदात से पहले भी उसने लुटेरों को काल की थी। पुलिस ने सफाईकर्मी समेत छह को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया। आठ लाख रुपये से अधिक की बरामदगी कर ली गई है। शेष रकम पुलिस आरोपितों को रिमांड पर लेकर बरामद कराएगी।

सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता में हाईवे पर सुधीर फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी 24 अगस्त को पेट्राेल पंप का कैश लेकर बैंक जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर 11 लाख रुपये लूट लिए थे।बदमाश भागते समय अपनी बाइक छोड़कर राहगीर की बाइक लूट ले गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे। सतर्कता में लापरवाही बरतने के मामले में एसएसपी मुनिराज जी. ने चौकी प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि थाना पुलिस और एसओजी टीम मामले के पर्दाफाश को लगाई गई थी। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पुलिस को पेट्रोल पंप के कर्मचारी कुलदीप पर शक हुआ।वह घटना से कुछ देर पहले फोन पर बात कर रहा था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो शक और गहरा गया। मोबाइल की काल डिटेल से पुलिस को लुटेरों का सुराग मिला। इसके बाद पुलिस ने सरगना बरौली गूजर निवासी कप्तान, करन, सूरज, आरिफ और शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल पांच लुटेरों को दबोच लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने 8.69 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। आरेापितों को रिमांड पर लेकर शेष रकम बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी