Jaipur To Agra Flight: दूसरे दिन भी रहा यात्रियों का टोटा, दर्जनभर भी नहीं हो रहे सवार

Jaipur To Agra Flight आगरा एयरपोर्ट पर कैमरों से हुई जांच। यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 08:11 PM (IST)
Jaipur To Agra Flight: दूसरे दिन भी रहा यात्रियों का टोटा, दर्जनभर भी नहीं हो रहे सवार
Jaipur To Agra Flight: दूसरे दिन भी रहा यात्रियों का टोटा, दर्जनभर भी नहीं हो रहे सवार

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में मंगलवार को दूसरे दिन भी जयपुर से आगरा एयरलाइंस की फ्लाइट आई पर यात्रियों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हो रहा है। गुरुवार को फिर यह फ्लाइट आएगी।

आगरा एयरपोर्ट निदेशक कुसमलता दास ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से यात्रियों को शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए विमान से उतारा और प्रवेश कराया गया। जयपुर से चलकर एयरलाइंस का यह विमान आगरा एयरपोर्ट पर प्रात: 8.30 बजे आया और आगरा से यह विमान प्रात: 9.10 बजे जयपुर के लिए रवाना हो गया। जयपुर से आगरा सात व आगरा से जयपुर चार यात्री रवाना हुए। वहीं सोमवार को जयपुर से आगरा एयरलाइंस का विमान आगरा एयरपोर्ट पर प्रात: 8.30 बजे आना था पर 34 मिनट लेट प्रात: 9.04 बजे आया। आगरा से यह विमान प्रात: 9.10 बजे जयपुर के लिए रवाना होना था पर 46 मिनट लेट प्रात 9.56 पर रवाना हुआ। जयपुर से आगरा चार व आगरा से जयपुर 8 यात्री रवाना हुए थे।

एयरपोर्ट पर बरती जा रही विशेष सतर्कता

- विमान से आने वाले 04 यात्रियों के हवाई अड्डे से बाहर निकलने से पहले लिंक पर पंजीकरण कराया गया।

- चारों ही यात्री आगरा के निवासी थे, इसलिए उन्हें 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया।

- आज से छठवें दिन परीक्षण कराने पर रिपोर्ट निगेटिव आने पर होम क्वारंटाइन समाप्त करने की भी बात की गई।

- एयरपोर्ट सेे निकलने पर सुरक्षा कर्मियों ने पीडीएफ की जांच की। सभी यात्रियों को सोशल डिस्टंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर रखने के निर्देश दिए गए।

ये थी व्यवस्था

- एयरपोर्ट के घरेलू टॢमनल के बाहर सड़क तक पीले रंग के गोले बनाए गए। एक एक कर यात्री गोले में कदम रखते हुए आगे बढ़ेंगे। पूरे परिसर को विसंक्रमित किया गया।

- यात्रियों के एयरपोर्ट पर पहुंचने पर डॉमेस्टिक टॢमनल से बाहर निकलने के लिए ट्रैक्सी की सुविधा दी गई। 

chat bot
आपका साथी