महिला की हत्या में पति के रिश्तेदारों पर शिकंजा, दो भांजे भेजे जेल

हत्यारोपित को संरक्षण देने और मदद करने में की कार्रवाई दस रिश्तेदार किए चिह्नित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 05:20 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 05:20 AM (IST)
महिला की हत्या में पति के रिश्तेदारों पर शिकंजा, दो भांजे भेजे जेल
महिला की हत्या में पति के रिश्तेदारों पर शिकंजा, दो भांजे भेजे जेल

आगरा, जागरण संवाददाता । महिला की हत्या कर फरार हुए पति याकूब का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा। पुलिस ने अब हत्यारोपित के रिश्तेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को दो भांजों को संरक्षण देने के आरोप में पुलिस ने जेल भेज दिया। अभी कई अन्य पर भी पुलिस की नजर है।

नाई की मंडी, तोपखाना निवासी रानी की शनिवार को न्यू आगरा के अबुल उल्लाह मार्ग पर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप पति लोहामंडी के तेलीपाड़ा निवासी याकूब और उसके भाइयों पर है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी को दबिश दी, मगर वह नहीं मिले। स्वजन और सामान घर से पहले ही शिफ्ट कर दिया गया था। इंस्पेक्टर न्यू आगरा उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तेलीपाड़ा निवासी इमरान और इरशाद ने हत्यारोपितों को संरक्षण दिया। घटना के बाद उनकी भागने में मदद की। ये दोनों याकूब के भांजे हैं। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि याकूब की दूसरी पत्नी सलमा सिकंदरा क्षेत्र में रहती है। रानी की हत्या के बाद याकूब सलमा के पास गया था। उसे घटना की जानकारी देने के साथ ही घर छोड़ने की सलाह भी दे गया। तब से वह भी घर से ताला लगाकर गायब है। इंस्पेक्टर न्यू आगरा का कहना है कि याकूब के करीब दस रिश्तेदार चिह्नित कर लिए गए हैं। ये उसकी मदद कर रहे हैं। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी