सावन में ठाकुरजी झूलेंगे सोने-चांदी के हिंडोलों में, जानिए कब से होंगे विशेष दर्शन Agra News

जन्माष्टमी तक मंदिर में आस्था का रंग और चटक हो जाएगा। मंदिर में आयोजनों की तैयारी आरंभ हो चुकी है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 04:39 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 04:39 PM (IST)
सावन में ठाकुरजी झूलेंगे सोने-चांदी के हिंडोलों में, जानिए कब से होंगे विशेष दर्शन Agra News
सावन में ठाकुरजी झूलेंगे सोने-चांदी के हिंडोलों में, जानिए कब से होंगे विशेष दर्शन Agra News

आगरा, जेएनएन। सावन 17 जुलाई से आरंभ हो रहा है। इसके साथ ही द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी सोने-चांदी के ङ्क्षहडोलों पर झूलेंगे। श्रद्धालु पूरे माह घटाओं और हिंडोलों के दर्शन कर सकेंगे। जन्माष्टमी तक मंदिर में आस्था का रंग और चटक हो जाएगा। मंदिर में आयोजनों की तैयारी आरंभ हो चुकी है।

सावन में ब्रज देश-दुनिया की आस्था का केंद्र बन जाता है। द्वारिकाधीश मंदिर में आयोजनों की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। सोने-चांदी के हिंडोले में ठाकुरजी के दर्शन, शाम काल भोग व संध्या आरती के दर्शन में होंगे। सभी घटाओं के दर्शन शाम सात से रात साढ़े आठ बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पंचामृत दर्शन सुबह साढ़े छह बजे और शृंगार दर्शन लगभग नौ बजे होंगे। नंद महोत्सव का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा। मंदिर के मीडिया प्रभारी एड. राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि 17 जुलाई से मंदिर में सावन के आयोजन शुरू हो जाएंगे, जो 25 अगस्त नंदोत्सव तक चलते रहेंगे।

यह होंगे आयोजन

17 जुलाई- हिंडोला प्रारंभ सर्वण-चांदी

18 जुलाई- फिरोजी जरी हिंडोला

19 जुलाई-फिरोजी मखमल हिंडोला

20 जुलाई-केसरी चित्रकाम हिंडोला

21 जुलाई-लाल सोनेरी हिंडोला

22 जुलाई-स्वर्ण चांदी हिंडोला

23 जुलाई-श्याम मखमल हिंडोला

24 जुलाई-गुलाबी मखमल हिंडोला

25 जुलाई-नीले कपड़े मोती हिंडोला

26 जुलाई-कली का हिंडोला

27 जुलाई-पंचरंगी फूलों का हिंडोला

28 जुलाई-फूलों का हिंडोला

29 जुलाई-बगीचा हिंडोला

30 जुलाई-केसरी घटा मनोरथ

31 जुलाई-कुंज में हिंडोला

एक अगस्त-हरी घटा मनोरथ

दो अगस्त-सोसनी घटा मनोरथ

तीन अगस्त-फल फूलों का हिंडोला

चार अगस्त-आसमानी घटा मनोरथ

पांच अगस्त-आसोपालव का हिंडोला

छह अगस्त-गुलाबी घटा मनोरथ

सात अगस्त-केले का हिंडोला

आठ अगस्त-लाल घटा मनोरथ

नौ अगस्त-पान का हिंडोला

10 अगस्त-श्याम घटा मनोरथ

11 अगस्त-पवित्रा हिंडोला

12 अगस्त-लहरिया घटा मनोरथ

13 अगस्त-फूलों का हिंडोला

14 अगस्त-सफेद घटा मनोरथ

15 अगस्त-श्रावणी राखी मनोरथ

16 अगस्त-हिंडोला विजय

24 अगस्त-जन्माष्टमी महोत्सव

25 अगस्त-नंद महोत्सव 

chat bot
आपका साथी