Road Accident: जलभराव के चलते हादसा, दवाइयों से भरा ट्रक पलटा

एत्माद्दौला के प्रकाश नगर की घटना। मुख्य मार्ग पर जलभराव के चलते हादसा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 02:32 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 02:32 PM (IST)
Road Accident: जलभराव के चलते हादसा, दवाइयों से भरा ट्रक पलटा
Road Accident: जलभराव के चलते हादसा, दवाइयों से भरा ट्रक पलटा

आगरा, जागरण संवाददाता। एत्माद्दौला के प्रकाश नगर में मुख्य मार्ग पर जलभराव के चलते गुरुवार की सुबह दवाइयों से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन दवाइयों काफी नुकसान हो गया।

घटना सुबह लगभग सात बजे की है। गाजियाबाद से दवाइयों से भरा कैंटर ट्रांसपोर्ट कंपनी पर आया था। वहां से कैंटर प्रकाश नगर में गोदाम पर माल को उतारने के लिए जा रहा था। प्रकाश नगर में सड़क पर बने गहरे गड्ढे में पहिया जाने से वह असंतुलित होकर पलट गया। कैंटर में लाखों रुपए की दवाएं थी। बताया जाता है कि जलभराव के गंदे पानी में जाने से वह खराब हो गईं। इन दवाईओ को कैंटर से उतारकर पास की एक फैक्ट्री में रखवा दिया गया।

इलाके के लोगों का कहना है कि सुशील नगर और प्रकाश नगर रोड पर बने गड्ढों में पानी भरा रहता है। इससे यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। पिछले साल इसी सड़क पर एक्टिवा स्लिप होने से महिला की ट्रैक्टर के नीचे आने से माैत हाे गयी थी। आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी थी। इलाके के लाेगों का कहना है कि संबंधित विभागों में सड़क की मरम्मत कराने के लिए कई बार लिख चुके हैं। मगर, विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर हाथ खड़े कर देते हैं। 

chat bot
आपका साथी