Readymade Garment Fair: इस Wedding Season एक डिजाइन और रंग के कपड़ों में सजेंगे दूल्हे के स्वजन

Readymade Garment Fair रेडीमेड गारमेंट फेयर का हुआ समापन 190 करोड़ रुपये के मिले आर्डर। निर्माताओं और होलसेलर्स का हुआ सम्मान। कोरोना काल मे अधिकतर मोटे हो चुके युवाओं के लिए शादी में पहनने के लिए फाइव एक्सएल साइज की शेरवानी भी तैयार की गई है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 02:00 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 02:00 PM (IST)
Readymade Garment Fair: इस Wedding Season एक डिजाइन और रंग के कपड़ों में सजेंगे दूल्हे के स्वजन
आगरा में रेडीमेड गारमेंट फेयर का हुआ समापन।

आगरा, जागरण संवाददाता। शादियों में दूल्हा और दुल्हन पक्ष अलग दिखने के लिए तमाम जत्न करता है।किसी शादी में एक सी पगड़ियां पहनी जाती हैं तो कहीं एक ही रंग के कपड़े बनवाए जाते हैं। दुल्हन वाले और दूल्हे वाले के बैच तो काफी प्रचलित हैं। इस साल सहालग में दूल्हे के पिता से लेकर उसका जीजा तक एक ही डिजाइन और रंग के कपड़े पहनेंगे। रेडीमेड गारमेंट निर्माताओं ने सहालग के लिए एेसी ही तैयारी की है, जिसमें बाप-बेटा, चाचा भतीजा और जीजा-साला के लिए एक ही डिजाइन व रंग के कपड़ों का कलेक्शन बाजार में उतारा जाएगा।

आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन और रावी इवेंट्स के सहयोग से चल रहे आगरा रेडीमेड गारमेंट फेयर के अंतिम दिन निर्माताओं व होलसेलर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, संस्था अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सचिव अशोक माहेश्वरी और रावी इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल ने दीप प्रवज्जलन कर की। फेयर में बस्ती, बलिया, बहराइच, देहरादून, मेरठ, शिकोहाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ, हाथरस, इटावा, झांसी, टीकमगढ़, मैनपुरी कोटा, ललितपुर, महोबा, बांदा आदि शहरों के व्यापारियों ने 190 करोड़ रुपये के आर्डर बुक कराए।तीन दिन के फेयर में 500 व्यापारी पहुंचे।समापन समारोह की अध्यक्षता सोनल चौधरी ने की। मेले की व्यवस्था मनीष मित्तल ने संभाली। संचालन ललित कुकरेजा और सचिन जैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन निखिल गुप्ता ने दिया।इस अवसर पर संतोष कुमार, मनीष गुप्ता, ललित मंगवानी, सैयद अफाक अली, सोनल चौधरी, आयुष गर्ग, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

मोटे दूल्हे भी पहन सकेंगे शेरवानी

कोरोना काल मे अधिकतर मोटे हो चुके युवाओं के लिए शादी में पहनने के लिए फाइव एक्सएल साइज की शेरवानी भी तैयार की गई है। इस साल बड़े साइज की शेरवानी के कई आर्डर बुक हुए हैं।

खालसा गारमेंट को मिला बड़ा आर्डर

मेले में सबसे बड़ा आर्डर खालसा गारमेंट को मिला । तीन दिन में लगभग दो करोड़ रुपए के आर्डर बुक किये। वहीं लुधियाना व सूरत के वस्त्र निर्माताओं ने सर्वाधिक आर्डर बुक किये।छह माह के बच्चों के नाइट सूट की 40 फीसद बुकिंग हुई। 

chat bot
आपका साथी