रामगोपाल ने बोला भाजपा पर हमला, कहा बिना बजट के कैसे देंगे किसानों को सहूलियत

फीरोजाबाद के जसराना गांव में की जनसभा। शिवापाल यादव को भी लिया आड़े हाथ।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 05:08 PM (IST)
रामगोपाल ने बोला भाजपा पर हमला, कहा बिना बजट के कैसे देंगे किसानों को सहूलियत
रामगोपाल ने बोला भाजपा पर हमला, कहा बिना बजट के कैसे देंगे किसानों को सहूलियत

आगरा, जेएनएन। रविवार को फीरोजाबाद में सैफई परिवार एक दूसरे के आमने सामने था। एक तरफ सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बनाने वाले शिवपाल यादव थे तो दूसरी ओर सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव।

दोनों की जनसभा एक ही जिले में एक ही समय में अलग अलग जगह हुईं। शिकोहाबाद में शिवपाल यादव ने फीरोजाबाद से चुनाव लडऩे की घोषणा की तो इधर जसराना के गांव पैंड़त में सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने भाजपा और शिवपाल को आड़े हाथों लिया।

जनसभा करते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने अंतरिम बजट में दी गई किसानों को सहूलियतों को मुद्दा बनाते हुए कहा कि 6000 रुपये सालाना देने की घोषणा तो कर दी गई है लेकिन इसके लिए जितना बजट चाहिए उतने पैसे सरकार के पास है ही नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा में कांग्रेस से अधिक भ्रष्टाचार हुआ है। प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि अब तक उन्होंने शिवपाल के क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं किया लेकिन अब वह यहां आ गए हैं तो वह भी जसवंतनगर में जाकर हस्तक्षेप करेंगे। उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रसपा के सभी प्रतिनिधियों का नाश करने की घोषणा भी की।

chat bot
आपका साथी