निजी स्कूलों के लिए माननीय बने 'सिफारिशीलाल', जानिये क्या है पूरा मामला

जनप्रतिनिधियों ने परीक्षा केंद्र बनाने को आए प्रत्यावेदनों में करीब दो दर्जन निजी स्कूलों के लिए लिखित सिफारिश की हैं।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 03:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 03:11 PM (IST)
निजी स्कूलों के लिए माननीय बने 'सिफारिशीलाल', जानिये क्या है पूरा मामला
निजी स्कूलों के लिए माननीय बने 'सिफारिशीलाल', जानिये क्या है पूरा मामला

आगरा [संदीप शर्मा]: नकलविहीन बोर्ड परीक्षा कराने की मंशा पाले बैठी सरकार के मंसूबों को उनके ही जनप्रतिनिधि पलीता लगा रहे हैं। इन्होंने केंद्र बनाने को आए प्रत्यावेदनों में करीब दो दर्जन निजी स्कूलों के लिए लिखित सिफारिश की हैं। अब विभाग परेशान है कि सभी को परीक्षा केंद्र बनाया, तो केंद्र संख्या छात्र संख्या को पीछे छोड़ देगी। न बनाया, तो जनप्रतिनिधियों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग में पसोपेश में है। मामला सत्ताधारी दल के माननीयों से जुड़ा है। इसलिए कोई भी खुलकर नहीं बोल रहा।

ढाई दर्जन सिफारिशी पत्र बने मुसीबत

उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा के लिए पहली सूची में 167 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया। आपत्तियों और संशोधन के लिए 14 नवंबर तक का वक्त दिया। विभाग को मिली कुल 235 आपत्तियों में से करीब दो दर्जन के साथ माननीयों के सिफारिशी पत्र भेजे गए हैं। इनमें उन्हें परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कहा गया है। आलम यह है कि कुछ स्कूलों के लिए एक साथ चार, तीन और दो-दो अलग अलग सिफारिशी पत्र लगे हैं। करीब आधा दर्जन प्रत्यावेदनों में निजी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने की सिफारिश के साथ पत्र भेजे हैं।

इनके लिए की सिफारिश

- श्री बालमुकुंद आदर्श इंटर कॉलेज, पनवारी।

- श्रीमती त्रिवेणी देवी इंटर कॉलेज, गढ़सानी।

- मां चंद्रावली रामजीलाल इंटर कॉलेज, नगला बहरावती, पृथ्वीपुरा, फतेहपुरसीकरी।

- भगवती विद्यापीठ इंटर कॉलेज, भदरौली, बाह।

- श्री नारायण सिंह इंटर कॉलेज, बिरहरू।

- जय मां गायत्री इंटर कॉलेज करकौली, पिनाहट।

- श्री महेंद्रभान कन्या इंटर कॉलेज, चित्राहाट।

- छोटे सिंह चौहान इंटर कॉलेज, रुदमुली, बाह।

- एनएस इंटर कॉलेज, अमरपुरा, बोदला।

- श्रीमती बीडी इंटर कॉलेज, नरीपुरा, जगनेर रोड।

- छोटेलाल इंटर कॉलेज, शिवनगर, कमाल खां।

- नत्थीलाल इंटर कॉलेज, स्मारमऊ, तेहरा।

- सेंट मेरी इंटर कॉलेज, केके नगर, सिकंदरा।

- श्रीराम गल्र्स इंटर कॉलेज, बोदला।

- श्री नारायण उ.मा.वि., जऊपुरा, बिचपुरी।

- श्री उदयवीर सिंह इंटर कॉलेज, जौनई।

- बीडी इंटर कॉलेज, नरीपुरा।

- छोटेलाल इंटर कॉलेज, शिवनगर।

- सेंट आरएल इंटर कॉलेज, शिवाजी नगर, फतेहाबाद।

- जगन सिंह इंटर कॉलेज, सैयद नदौता, कुंडौल।

- दुर्गावती इंटर कॉलेज, धिमश्री।

- सर्वोदय ज्ञान मंदिर उ.मा.वि।

इन्होंने लगाई सिफारिश

- चौ. बाबूलाल, सांसद फतेहपुरसीकरी।

- हेमलता दिवाकर कुशवाहा, विधायक आगरा ग्र्रामीण।

- चौ. उदयभान सिंह, विधायक फतेहपुरसीकरी।

- जगन प्रसाद गर्ग, विधायक उत्तरी।

- योगेंद्र उपाध्याय, विधायक छावनी।

- पक्षालिका सिंह, विधायक बाह।

- महेश गोयल, विधायक खेरागढ़।

- जितेंद्र वर्मा, विधायक फतेहाबाद।

एसडीएम स्तर से जांच

डीआइओएस रवींद्र सिंह ने बताया कि संशोधन की फीडिंग कर सूची जिला प्रशासन को भेज दी है। अब वहां से एडीएम स्तर से निरीक्षण कर जांच आख्या भेजी जाएगी। इसके आधार पर संशोधन होगा।

chat bot
आपका साथी