पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को स्वजन के सुपुर्द किया

रुनकता इलाके में तीन अप्रैल को खंभे से बांधकर पीटा था प्रेमी प्रेमिका ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया था मुकदमा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 08:30 PM (IST)
पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को स्वजन के सुपुर्द किया
पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को स्वजन के सुपुर्द किया

आगरा, जागरण संवाददाता। सिकंदरा के रुनकता इलाके में मुलाकात को पहुंचे प्रेमी को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में विवाहित प्रेमिका ने प्रेमी का पक्ष लिया था। प्रेमी की पिटाई करने वाले ससुराल वालों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवाहिता को रामलाल वृद्ध आश्रम भेज दिया था। सोमवार को पुलिस ने विवाहिता और उसके प्रेमी को स्वजन की सुपुर्दगी में दे दिया। मगर, ग्रामीणों में अपने खिलाफ माहौल को देखते हुए विवाहिता गांव नहीं लौटी। फिलहाल वह मायके चली गई है। वहीं, प्रेमी को उसके स्वजन अपने साथ ले गए।

रुनकता क्षेत्र निवासी आटो चालक की तीन महीने पहले साप्ताहिक बाजार में विवाहिता से मुलाकात हुई थी। दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। तीन अप्रैल को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया था। वहां विवाहिता के ससुराल वालों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया था। प्रेमी की ग्रामीणों ने गली में खंभे से बांधकर पिटाई की गई थी। पुलिस ने प्रेमी और विवाहिता को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया था।

प्रेमिका ने प्रेमी का पक्ष लेते हुए सिकंदरा थाने में ससुराल वालों समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, पुलिस ने विवाहिता को रामलाल वृद्ध आश्रम भेज दिया था। सोमवार को पुलिस ने प्रेमी और विवाहिता को उनके स्वजन की सुपुर्दगी में दे दिया। प्रेमी सवर्ण और प्रेमिका दलित समाज से है। इसके चलते दोनों के खिलाफ गांव में माहौल खिलाफ बन गया है। विवाहिता इसके मद्देनजर अपने मायके चली गई है। वहीं प्रेमी को उसके स्वजन अपने साथ ले गए। इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि गांव में सतर्कता के चलते पुलिस तैनात है।

chat bot
आपका साथी