परिवार में गोलीकांड: आया नया मोड़, मृतक के भाई ने दर्ज कराया इनके खिलाफ मुकदमा Agra News

वेंटीलेटर पर पहुंची मां की हालत नाजुक बेटी की हालत सुधार। मृतक के भाई ने दर्ज कराया भतीजी और प्रेमी पर मुकदमा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 05:25 PM (IST)
परिवार में गोलीकांड: आया नया मोड़, मृतक के भाई ने दर्ज कराया इनके खिलाफ मुकदमा Agra News
परिवार में गोलीकांड: आया नया मोड़, मृतक के भाई ने दर्ज कराया इनके खिलाफ मुकदमा Agra News

आगरा, जेएनएन। माथुरा के थाना नौहझील के गांव मिट्ठौली में सोमवार रात को मां बेटी के गोली लगने से घायल होने और पिता की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के छोटे भाई ओमप्रकाश ने अपनी भतीजी और उसके ही बॉयफ्रेंड के खिलाफ नौहझील थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने अपनी नाबालिग भतीजी और उसके बॉयफ्रेंड अंकित पर वारदात को अंजाम देने का शक जताया है। इधर गोली लगने से घायल भतीजी की हालत में थोड़ा सुधार है लेकिन उसकी मां वेंटीलेटर पर है।

सोमवार देर रात मिट्ठौली गांव निवासी चेतराम के घर से गोली चलने की आवाज आई थी। ग्रामीण भागकर घर पहुंचे तो वहां चेतराम की पत्नी राजकुमारी (38) खून से लथपथ थी। जबकि चेतराम को भी गोली लगी थी। नाबालिग बेटी के हाथ में पिता की लाइसेंसी पिस्टल थी। ओमप्रकाश का कहना है कि सबके सामने वह चिल्ला कर रही थी कि मेरे और मेरे प्रेेमी अंकित के बीच में जो भी आएगा, वह मारा जाएगा। घटना के समय भी अंकित घर से निकलता देखा गया है। पुलिसिया तफ्तीश में भी ये बात सामने आई है कि बेटी ने ही पिता चेतराम को गोली मारी थी, जिससे चेतराम की मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। बेटी को गोली कैसे लगी, इसकी भी तफ्तीश की जा रही है। हालांकि माना जा रहा है कि गुस्से में चेतराम ने बेटी को गोली मारी और फिर नशे में धुत पिता से पिस्टल छीनकर बेटी ने उसे दो गोली मार दीं। सीओ मांट आलोक दुबे ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। इस मामले में मृतक के पुत्र आदर्श से भी जानकारी की जा रही है। मां के होश में आने के बाद काफी हद तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले में तमाम तथ्‍य जुटा रही है। 

chat bot
आपका साथी