मिडनाइट बाजार में नशा मुक्ति पर किया जागरूक

मेला के सातवें दिन भी लोगों ने की खरीदारी मकर संक्रांति पर हुआ कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:44 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:44 AM (IST)
मिडनाइट बाजार में नशा मुक्ति पर किया जागरूक
मिडनाइट बाजार में नशा मुक्ति पर किया जागरूक

आगरा, जागरण संवाददाता। मिडनाइट बाजार के सातवें दिन मेले में नशा मुक्ति पर कार्यकम आयोजित किया गया। साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने मेले में कंबल व खिचड़ी वितरण किया। लोगों ने परिवार के साथ खरीदारी का लुत्फ उठाया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों ने मेरा भारत व्यसनमुक्त, मेरा आगरा व्यसनमुक्त शीर्षक पर विचार गोष्ठी आयोजित की। नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर चिता जाहिर की। लोगों से नशा मुक्ति पर विचार लिए गए। डौली सोनी ने कहा कि नशे से समाज को और खासकर युवाओं को दूर रहना होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक एत्मादपुर राम प्रताप सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि पूरन डाबर, डा. पार्थसारथी शर्मा व अलौकिक उपाध्याय उपस्थित रहे। व्यवस्था ब्रह्माकुमारी संस्था, पीपल मंडी और शाहगंज की ममता धवन व दर्शन बहन ने संभाली। शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम होगा। मेले में मयंक अग्रवाल, प्रीति दीदी, गुंजन दीदी, रीना दीदी, हर्षित, शिवा, अमित सूरी, विमल कुमार, सोनू यादव आदि उपस्थित रहे। दस साल तक चलने वाली झाडू़ :

मेला संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि भरतपुर से आए दिलावर मेले में दस साल तक चलने वाली झाड़ू बेच रहे हैं। इसकी बहुत मांग है। इसके अलावा एक चावल पर ग्राहक दो नाम लिखवा रहे हैं। मिडनाइट बाजार में मसालों का भी बाजार गर्म है, इसमें खड़े मसाले, कुटे मसाले, गर्म मसाले, चाय मसाले आदि पर लोगों को विशेष छूट मिल रही है। हाथरस की हींग भी लोगों को पसंद आ रही है। मेला के अंतिम तीन मिलेगी छूट:

मेला के अब तीन दिन शेष बचे हैं। ऐसे में व्यापारियों द्वारा अब ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही है। इसमें मसाले, घी, खाद्य उत्पाद सहित अन्य घरेलू उत्पादों पर अधिक छूट मिल रही है।

chat bot
आपका साथी