वैक्सीन रजिस्ट्रेशन से अनजान के नंबर डिलीट कर रहे लोग

लोगों के मोबाइल नंबर से अनजान के लगा दी गई वैक्सीन कोविन एप पर दिया गया विकल्प एक मोबाइल नंबर से छह लोग लगवा सकते हैं वैक्सीन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 07:12 PM (IST)
वैक्सीन रजिस्ट्रेशन से अनजान के नंबर डिलीट कर रहे लोग
वैक्सीन रजिस्ट्रेशन से अनजान के नंबर डिलीट कर रहे लोग

खंदारी निवासी सुनीता चौहान के मोबाइल नंबर से दो अनजान लोगों को वैक्सीन लगा दी गई। इससे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों को वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे थे, शिकायत की लेकिन अनजान सदस्यों का पंजीकरण डिलीट नहीं हुआ। कोविन एप पर विकल्प आते ही उन्होंने अपने स्तर से ही अनजान सदस्यों के नंबर डिलीट कर दिए।

आगरा, जागरण संवाददाता। वैक्सीन लगवा चुके लोगों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ रहे हैं। इसके कुछ देर बाद ही अनजान को वैक्सीन लगने का मैसेज आ रहा है। इससे परेशान लोगों को राहत मिल गई है। कोविन एप पर अनजान सदस्य को डिलीट करने का विकल्प दे दिया गया है। इसके बाद से लोग कोविन एप पर अपने मोबाइल नंबर को दर्ज कर अनजान सदस्यों का ब्योरा डिलीट कर रहे हैं। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हर रोज लोग अपने मोबाइल नंबर पर अनजान लोगों को वैक्सीन लगाने की शिकायत लेकर आ रहे थे। मगर, अब लोग खुद ही कोविन एप पर लाग इन कर अनजान सदस्यों का ब्योरा डिलीट कर सकते हैं। मोबाइल नंबर पर चार लोगों को वैक्सीन लगवा सकते थे, लेकिन अब छह लोगों को वैक्सीन लगवाई जा सकती है। इस तरह अनजान के नंबर को करें डिलीट कोविन एप पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, आपके नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर लाग इन कर लें कोविन एप पर रेज एन इश्यू विकल्प आएगा, इसे क्लिक करें, अनजान सदस्य के रजिस्ट्रेशन को रिपोर्ट करना। इस विकल्प से अनजान सदस्य को डिलीट कर सकते हैं। ये विकल्प भी दिए गए अपना नाम, जन्मतिथि, फोटो आइडी में बदलाव, वैक्सीन की दो डोज के अलग अलग सर्टिफिकेट को एक में शामिल करना, पासपोर्ट डिटेल दर्ज करना, आपके मोबाइल नंबर पर दर्ज सदस्य को दूसरे मोबाइल नंबर पर स्थानांतरित करना, अपना फाइनल सर्टिफिकेट निकालना, टीकाकरण को रद्द करना।

chat bot
आपका साथी