Protest for School Fees: हाथों में कटोरा थामे सड़कों पर उतरे अभिभावक, कर रहे ये तैयारी

Protest for School Fees पापा के साथ सड़कों पर उतरे अभिभावक। फीस जुटाकर स्कूलों को देने की तैयारी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 02:20 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 02:20 PM (IST)
Protest for School Fees: हाथों में कटोरा थामे सड़कों पर उतरे अभिभावक, कर रहे ये तैयारी
Protest for School Fees: हाथों में कटोरा थामे सड़कों पर उतरे अभिभावक, कर रहे ये तैयारी

आगरा, जागरण संवाददाता। लगातार फीस माफी की मांग पर भी शासन-प्रशासन व स्कूल, कोई राहत देने को तैयार नहीं, ऐसे में अभिभावकों ने सड़क पर उतर कर चौराहा- चौराहा जुटकर भीख मांगीं। हाथों में पोस्टर और कटोरा लेकर उन्होंने पैसे जुटाए, जिसे वह स्कूलों को देंगे। उनका कहना था कि शायद ऐसे ही स्कूलों को उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति समझ में आएगी।

प्रोग्रेसिव आगरा पेरेंट्स एसोसिएशन (पापा) के आह्वान पर अभिभावक एमजी रोड स्थित प्रमुख चौराहों, सूरसदन, हरीपर्वत, सेंट जोंस कॉलेज और राजामंडी पर जुटे। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए राहगीरों से भीख मांगी। इस दौरान उन्होंने हाथों में फीस माफी की मांग और भीख मांगकर फीस के जुटाने के संदेश वाले बैनर भी थामें थे।

इसलिए हैं अभिभावक आक्रोशित

अभिभावकों का आरोप है कि कुछ स्कूलों को प्रशासन के ढीले रवैये बल मिल रहा है। फीस के लिये दबाव बना रहे हैं। न मिलने पर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित कर, उनका नाम काटने की शुरूआत कर दी है। ऑनलाइन टीचिंग के लिए बने वॉट्सएप ग्रुप से भी हटाया जा रहा है। इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से साक्ष्य सहित अधिकारियों से की, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इसलिए अब वह कलक्ट्रेट पर भी प्रदर्शन की तैयारी में हैं।

आंदोलन के पहले चरण का आगाज

पापा संस्था सदस्यों का कहना था कि स्कूलों की मनमानी के विरोध में अभिभावक लगातार शिकायत कर रहे हैं। राहत न मिलने पर सड़क पर उतर आंदोलन करना पड़ रहा है। प्रथम चरण में संस्था के साथ मिलकर अभिभावकों ने एम ज़ी रोड के प्रमुख चौराहों स्कूलों के लिये भीख मांगी। एक अभिभावक ने बताया कि शहर के एक जाने-माने स्कूल ने अपनी किताब बदलवा दी, जिस कारण अभिभावक उसे दोबारा लेने को परेशान हैं। एक अभिभावक ने रोते हुए कहा कि इस मुशिक्ल हालात में शायद उन्हें अपनी किडनी बेचकर फीस चुकानी पड़ेगी। संस्था सदस्यों ने बताया कि भीख में मिली राशि डीएम को स्कूूलों तक पहुंचाने के लिए सौंपी जाएगी।

यह अभिभावक थे मौजूद

इस दौरान मनोज शर्मा, अरुण मिश्रा, दीपक वर्मा, दिनेश शर्मा, जितेंद्र मंगल, मनोज गोयल, नरेश खिरवार, प्रवीण दीक्षित, प्रवीण सक्सेना, रघुनाथ सिंह, राजीव सिंघल, संजय अग्रवाल, रोहित कत्याल, रुचि कोहली, संजय अग्रवाल, संजय शर्मा, अशुतोष भारद्वाज, नवीन अग्रवाल, प्रिंस किंकर, मनीष डुमरा, शालनी गोयल, भाविका जयरमदासनी, वाणी ठंडनी, सुनीता चौहान, भारती कुमारी, निखिल जैन, मोहित मंगल, अर्पित गुप्ता, मयंक मल्होत्रा, डॉ. रमन गोला, संजीव शर्मा, अनुराग चतुर्वेदी, अमर सिंह सेंगर, जितेंद्र उपाध्याह, धर्मवीर आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी