UP Board 2021: कोरोना काल में बढ़ गई यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या, केंद्रों की भी बढ़ेगी संख्या

UP Board 2021 यूपी बोर्ड में इस बार शामिल होंगे एक लाख 20 हजार 958 विद्यार्थी। पिछले वर्ष की तुलना में 645 ज्यादा है छात्र संख्या 258 केंद्र थे गत वर्ष। कक्षा नौंवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को अभिभावकों की अनुमति के बाद ही विद्यालय आने की अनुमति।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 09:56 AM (IST)
UP Board 2021: कोरोना काल में बढ़ गई यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या, केंद्रों की भी बढ़ेगी संख्या
यूपी बोर्ड में इस बार शामिल होंगे एक लाख 20 हजार 958 विद्यार्थी।

आगरा, जागरण संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 में इस साल एक लाख 20 हजार 958 विद्यार्थी शामिल होंगे। यह संख्या पिछले वर्ष की एक लाख 20 हजार 645 की तुलना में ज्यादा है। लिहाजा ऐसे में छात्र संख्या भले 314 विद्यार्थी बढ़ी हैं, लेकिन बोर्ड को इस बार परीक्षा केंद्र पिछले साल 258 की तुलना में ज्यादा बनाने होंगे।

कोरोना संक्रमण काल ने सबसे ज्यादा विद्यार्थियों को परेशान किया। पहले लाकडाउन और फिर संक्रमण के कारण विद्यालय करीब आठ महीने बंद रहे। इसके बाद स्कूल खुले जरूर, लेकिन सिर्फ कक्षा नौंवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को अभिभावकों की अनुमति के बाद ही विद्यालय आने की अनुमति दी गई है। ऐसे में एकबारगी लगा कि यूपी बोर्ड की छात्र संख्या प्रभावित होगी या कम हो जाएगी। लेकिन हुआ इसका उल्टा। बोर्ड को अंतिम तिथि तीन बार बढ़ाने की जरूर पड़ी लेकिन अंत में जिला सम्मानजनक स्थिति पाने में कामयाब रहा।

10वीं में बढ़ी छात्र संख्या

वर्ष 2021 में 10वीं की छात्र संख्या पिछले वर्ष 63866 की तुलना में 65095 हो गई है, जो 1,229 विद्यार्थी ज्यादा है। जबकि 12वीं में छात्र संख्या पिछले वर्ष 56779 की तुलना में 55863 हुई है, जो 916 कम है।

यह है विद्यार्थियों की स्थिति

वर्ष कक्षा छात्र छात्राएं कुल विद्यार्थी

2020 10 36389 27477 63866

2020 12 33683 23096 56779

2021 10 38354 26741 65095

2021 12 33389 22474 55863

बढ़ेगी केंद्रों की संख्या

बोर्ड ने वर्ष 2020 की परीक्षा में जिले में 258 परीक्षा केंद्र बनाए थे। हालांकि इस बार छात्र संख्या में मामूली सी वृद्धि हुई है, लेकिन इस बार केंद्रों की संख्या में इजाफा होगा। यह संख्या क्या रहेगी, इसका अंदाजा फिलहाल तो लगना मुश्किल है, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में होने वाली परीक्षा में शारीरिक दूरी का पालन कराना एक बड़ी जिम्मेदारी होगी, लिहाजा इतनी विद्यार्थी क्षमता के लिए केंद्रों की संख्या 280 से 290 तक पहुंच सकती है, ऐसी संभावना हालात देखकर जताई जा रही है। 

chat bot
आपका साथी