एक नहीं अब दो उत्‍पादों को एक जिला एक उत्‍पाद योजना में होंगे शामिल: नवनीत सहगल Agra News

सर्किट हाउस में ओडीओपी के अध्‍ययन को बैठक में बोले प्रमुख सचिव सूक्ष्‍म लघु एवं निर्यात प्रोत्‍साहन।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 08:12 PM (IST)
एक नहीं अब दो उत्‍पादों को एक जिला एक उत्‍पाद योजना में होंगे शामिल: नवनीत सहगल Agra News
एक नहीं अब दो उत्‍पादों को एक जिला एक उत्‍पाद योजना में होंगे शामिल: नवनीत सहगल Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन नवनीत सहगल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में एक ट्रिलियन की इकॉनोमी बनानी है। इसमें एमएसएमई का महत्वपूर्ण योगदान होगा। एक जिला एक उत्पाद योजना में अब जिले के दूसरे उत्पाद को लेने पर विचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगरा में लेदर और मार्बल इनले उद्योग के परेशानियों और समस्याओं को जाना है। सरकार निर्णय लेगी तो मार्बल को भी एक जिला एक उत्पाद योजना को शामिल किया जाएगा।

सर्किट हाउस में एक जनपद एक योजना ईको सिस्‍टम लेदर एवं मार्बल इनले के अध्‍ययन को लेकर बैठक चल रही है। इस दौरान नवनीत सहगल ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए ओडीओपी के तहत नई योजना के बारे में बताया। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि जूता मंडी के लिए भी डीएम और एडीए को निर्देश दिए हैं कि वो लागत का आकलन करें, जिससे वाजिव दाम लिए जाएं। बैठक के दौरान राज्‍य मंत्री सूक्ष्‍म एवं लघु उद्यम चौधरी उदयभान सिंह भी मौजूद हैं।  

chat bot
आपका साथी