चौपाल आयोजित कर फंसे पिनाहट के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख

बासौनी थाने में निवर्तमान ब्लाक प्रमुख 13 समर्थक व 150 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा गुगावली गांव में सोमवार को आयोजित की गई थी चौपाल दी गई थी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:00 AM (IST)
चौपाल आयोजित कर फंसे पिनाहट के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख
चौपाल आयोजित कर फंसे पिनाहट के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख

जागरण टीम, आगरा। अपनी ही सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए चौपाल कार्यक्रम आयोजित करने पर पिनाहट के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान फंस गए हैं। बासौनी पुलिस ने सुग्रीव व उनके 13 समर्थकों व 150 अज्ञात के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं निवर्तमान ब्लाक प्रमुख ने इसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता करार दिया है। उनके मुताबिक वे तो केवल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने गए थे। इसे राजनीतिक रूप दिया गया है। इस मामले में वे उच्चस्तरीय नेताओं को अपना पक्ष रखेंगे।

निवर्तमान ब्लाक प्रमुख ने सोमवार को बासौनी के गुगावली गांव में चौपाल का आयोजन किया था। इसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया था। निवर्तमान ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों से वैक्सीनेशन कराने और कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की थी। यहां ग्रामीणों ने चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत भी किया था। एसओ बासौनी दीपक चंद दीक्षित ने बताया कि पुलिस की ओर से निवर्तमान ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान, उनके 13 समर्थक व 150 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख का कहना है कि उन्होंने तो केवल सरकार की योजनाओं का ही प्रचार किया था। राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। ये बनाए गए हैं आरोपित

मेवाराम, राधामोहन, सत्यवीर, रामशंकर, भूरा सिंह, परिमार सिंह, महावीर, गोलीराम, छोटेलाल, कमलेश, सुरेंद्र, आदेश, अन्ना सभी निवासीगण गजाधर पुरा, गुगावली शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी