UP Board Exam 2021: नहीं चलेगी चालाकी, आनलाइन करनी ही होगी रिकार्डिंग

UP Board Exam 2021 इस बार भी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने की है तैयारी। केंद्रों के आनलाइन आवंटन के साथ कंट्रोल रूम से होगी निगरानी। केंद्रों पर पर कमरे में दो-दो सीसीटीवी व वायस रिकार्डर लगाने की अनिवार्यता भी पिछले साल की तरह ही होगी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 04:30 PM (IST)
UP Board Exam 2021: नहीं चलेगी चालाकी, आनलाइन करनी ही होगी रिकार्डिंग
इस बार भी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने की है तैयारी।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के कारण उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों की सहूलियत के कई इंतजाम कर रहा है। उन्हें राहत भी दी जा रही हैं, लेकिन बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। बोर्ड से जारी केंद्र निर्धारण नीति ने इस बार एकदम स्पष्ट कर दिया है।

शासन और यूपी बोर्ड की मंशा स्पष्ट है कि हर हाल में नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराई जाए। इसके लिए हर स्तर पर कवायद की जा रही है। बोर्ड ने शुरूआत परीक्षा केंद्रों के आनलाइन आवंटन से कर दी है। इसके साथ केंद्रों पर पर कमरे में दो-दो सीसीटीवी व वायस रिकार्डर लगाने की अनिवार्यता भी पिछले साल की तरह ही होगी।

आनलाइन होगी निगरानी

जिला विद्यालय निरीक्षण रवींद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड पिछली बार यह प्रयोग कर चुका है, जो काफी सफल रहा है। लिहाजा इस बार बोर्ड परीक्षा से पहले ही इंतजाम दुरुस्त कराए जा रहे हैं। सभी विद्यालयों को सीसीटीवी और वायस रिकार्डर से लैस पहले ही कर दिया था। अब उन्हें इंटरनेट से कनेक्ट कर प्रसारण आनलाइन किया जाएगा, ताकि जिले व प्रदेश के कंट्रोल रूम से उनकी सीधी निगरानी रखी जा सके और शिकायत मिलने पर अधिकारी तुरंत ही उक्त केंद्र के कमरे की कही भी बैठकर जांच कर सकें।

तैयार है पूरा सेटअप

बोर्ड ने पिछली बार प्रयोग कर पूरा सेटअप तैयार कर लिया था। पिछले अनुभव को ध्यान में रखकर बोर्ड इस बार और ज्यादा सख्ती के मूड में है, ताकि पिछली बार की कमियों का फायदा उठाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके।[ 

chat bot
आपका साथी