बैंक गया युवक बेहोश पड़ा मिला, 20 हजार की नकदी गायब

पुलिस ने युवक को सीएचसी बाह में भर्ती कराया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 06:28 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 06:28 AM (IST)
बैंक गया युवक बेहोश पड़ा मिला, 20 हजार की नकदी गायब
बैंक गया युवक बेहोश पड़ा मिला, 20 हजार की नकदी गायब

आगरा, टीम जागरण। बैंक से पैसे निकालने गया कस्बा बाह निवासी एक युवक बेहोश हालत में पड़ा मिला है। पुलिस ने युवक को सीएचसी बाह में भर्ती कराया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

बाह के मोहल्ला सदर निवासी मनोज कटारा पुत्र शिवशंकर गुरुवार दोपहर को केनरा बैंक से पैसे निकालने गया था। बैंक से दो बार में 20 हजार रुपये अपने बैंक खाते से निकाले। दोपहर दो बजे के आसपास वह कस्बे के बीच बनी चौबे जी की धर्मशाला में बेहोश हालत में पड़ा था। सूचना पर पुलिस व स्वजन मौके पर पहुंचे। युवक को अचेत अवस्था में सीएचसी बाह में भर्ती कराया। युवक की जेब से 10-10 हजार रुपये की निकासी की दो पर्ची निकलीं, लेकिन पैसे गायब थे। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। प्रभारी निरीक्षक बाह विनोद कुमार का कहना है युवक के खाते से रुपये निकाले गये है। वह रुपये गायब होने की बात कह रहा है। घटना की असलियत क्या है जांच की जा रही है। शिक्षक के खाते से उड़ाए 50 हजार रुपये

आगरा, टीम जागरण। क्षेत्र के गांव दाउदपुर के प्राथमिक विद्यालय मे तैनात एक शिक्षक के खाते से साइबर शातिर ने 50 हजार की रकम पार कर दी। शातिर ने शिक्षक से फोन पर परिचित बनकर बात करके एटीएम कार्ड और ओटीपी की जानकारी मांग ली थी। पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को सूचना दी है।

शिक्षक शेरू खान ने बताया कि गुरुवार को एक अपरिचित नम्बर से उनके पास फोन आया। फोन पर एक युवक ने खुद को उनका परिचित बताकर उनके खाते में पेटीएम से 25 हजार रुपये डालने की बात कही। इसके लिए शिक्षक से उनका एटीएम कार्ड का फोटो वाट्सएप पर मांग लिया। कुछ देर बाद शिक्षक से मोबाइल पर आया ओटीपी नबंर भी मांग लिया। इसके बाद शिक्षक के खाते से 49990 रूपये निकाल लिए। खाते से रकम निकलने का मैसेज मिलने के बाद शिक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस से की।

chat bot
आपका साथी