AGRA CoronaVirus News Update: पांच केस आए नए, कुल आंकड़ा पहुंचा 887 पर

AGRA CoronaVirus News Update शुक्रवार रात तक नौ लोग और हुए डिस्‍चार्ज। एक्टिव केस रह गए 65।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 08:53 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 11:10 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: पांच केस आए नए, कुल आंकड़ा पहुंचा 887 पर
AGRA CoronaVirus News Update: पांच केस आए नए, कुल आंकड़ा पहुंचा 887 पर

29-05-2020 शुक्रवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 887, 39 की मौत, 783 लोग हुए ठीक।

आगरा, जागरण संवाददाता। बारिश से मौसम खुशनुमा हो चुका है और उसके साथ ही कोरोना (Corona Virus) संक्रमण के नए आंकड़े भी राहत भरे ही हैं। शुक्रवार रात आगरा प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पांच नए केस बढ़ने से आगरा मे कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 887 पर पहुंच गया है। वहीं एक और मौत रिपोर्ट होने से मृतक संख्‍या बढ़कर 39 पर आ गई है। शुक्रवार को नौ लोग स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे हैं। इस तरह स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 783 पर आ गई है। आगरा में अब 65 एक्टिव केस रह गए हैं। इससे पहले गुरुवार को सात नए केस सामने आए थे।

कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की पडताल शुरू

कोरोना का संक्रमण किस स्तर है, यहां केस बढने से कम्युनिटी ट्रांसमिशन तो नहीं होने लगा है। इसकी पडताल की जा रही है। जालमा कुष्ठ एवं अन्य माइकोबैक्टीरियल रोग संस्थान द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हॉट स्पॉट क्षेत्र से 1000 स्वस्थ्य लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। स्वस्थ लोगों के ब्लड में कोरोना के खिलाफ बनी एंटीबाडीज की जांच की जाएगी।

कोरोना के केस नौ सौ के करीब आ चुके हैं। यहां हेल्थ वर्कर, सब्जी, फल विक्रेता, दवा ​विक्रेता, प्रोविजनल स्टोर संचालक, पुलिसकर्मी सहित फील्ड में काम करने वाले लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में यहां कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका को देखते हुए जालमा संस्थान द्वारा सीरम सर्वे शुरू किया गया है। संस्थान के निदेशक श्री पाद ए पाटिल ने बताया कि कंटेनमेंट जोन जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं वहां से एक हजार स्वस्थ लोगों के ब्लड सैंपल सीरम सर्वे लिए गए हैं। ब्लड सैंपल में कोरोना के खिलाफ शरीर में विकसित होने वाली एंटीबॉडीज की जांच की जाएगी, स्वस्थ लोगों में एंटीबॉडीज मिलती हैं तो इनमें लक्षण आने की आशंका है। साथ ही एंटीबॉडीज काफी पुराने हैं तो संक्रमित होने के बाद लक्षण नहीं आए हैं। इससे पता चल जाएगा कि कोरोना के संक्रमण का ट्रेंड क्या है, यह स्वस्थ दिख रहे लोगों को भी संक्रमित कर चुका है तो कम्युनिटी ट्रांसमिशन के लिए पूल टेस्टिंग भी कराई जाएगी। आवास विकास, सदर, पाकटोला, छीपीटोला, नाई की मंडी, फतेहपुर सीकरी सहित कंटेनमेंट जोन से पांच सदस्यीय टीम ने सैंपल लिए हैं। इनकी जांच की जाएगी। सीएमओ डॉ आरसी पांडे, जालमा संस्थान के डॉ अवि कुमार बंसल, डॉ एचबी सिंह, डॉ संजीव वर्मन, ध्रुव गोपाल, डॉ अश्वनी यादव मौजूद रहे।

यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

3 मार्च जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती।

7 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर।

8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर की पत्नी।

13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती।

26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा।

27 मार्च लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी।

29 मार्च इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा।

1 अप्रैल कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता।

3 अप्रैल सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि।

4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।

5 अप्रैल जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि।

6 अप्रैल रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि।

8 अप्रैल दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि।

9 अप्रैल 19 मामले में पुष्टि।

10 अप्रैल पांच नए मामलों में पुष्टि, सभी जमाती।

11 अप्रैल तीन नए मामलों में पुष्टि।

12 अप्रैल 12 नए मामलों में पुष्टि।

13 अप्रैल केजीएमयू के अनुसार 35 नए केस आगरा में।

14 अप्रैल रात तक छह नए केसों में पुष्टि। एक की मौत।

15 अप्रैल बुधवार देर रात तक 19 नए केस में पुष्टि।

16 अप्रैल गुरुवार सुबह एक और मौत, पांच नए केस, कुल केस 172।

17 अप्रैल- शुक्रवार को 24 नए केस, कुल केस 196।

18 अप्रैल- शनिवार को एक मौत, 45 नए केस, 241 कुल केस।

19 अप्रैल- रविवार को 14 नए केस, कुल केस 255।

20 अप्रैल- सोमवार को 12 नए केस, कुल केस 267।

21 अप्रैल- मंगलवार 41 नए केस, कुल केस 308।

22 अप्रैल- बुधवार 19 नए केस, कुल केस 327।

23 अप्रैल- गुरुवार को 8 नए केस, कुल केस 335।

24 अप्रैल- शुक्रवार को 13 नए केस, कुल केस 348।

25 अप्रैल- शनिवार को 23 नए केस, कुल केस 371।

26 अप्रैल- रविवार को 2 नए केस, कुल केस 373।

27 अप्रैल- सोमवार को 12 नए केस, कुल केस 384।

28 अप्रैल- मंगलवार को 12 नए केस, कुल केस 401।

29 अप्रैल- बुधवार को 32 नए केस, कुल केस 433।

30 अप्रैल- गुरुवार को 47 नए केस, कुल केस 480।

1 मई- शुक्रवार को 21 नए केस, कुल केस 501।

2 मई- शनिवार को 42 नये केस, कुल केस 543।

3 मई- रविवार को 54 नये केस, कुल केस 596।

4 मई- सोमवार को 31 नये केस, कुल केस 628।

5 मई- मंगलवार को 19 नये केस, कुल केस 640।

6 मई- बुधवार को 27 नये केस, कुल केस 667।

7 मई- गुरुवार को 11 नये केस, कुल केस 678।

8 मई- शुक्रवार को 23 नये केस, कुल केस 701।

9 मई- शनिवार को 42 नये केस, कुल केस 743, मृतक संख्‍या 23।

10 मई- रविवार को 09 नये केस, कुल केस 752, मृतक संख्‍या 25।

11 मई- सोमवार को 13 नए केस, कुल केस 765, मृतक संख्‍या 25।

12 मई - मंगलवार को कुल 12 नए केस, कुल 777, मृतक संख्‍या 25।

13 मई- बुधवार को आठ नए केस, कुल 785, मृतक संख्‍या 25।

14 मई- गुरुवार को चार नए केस, कुल 789, मृतक संख्‍या 27।

15 मई- शुक्रवार शाम नौ नए केस, कुल 798, 27 की मौत।

16 मई- शनिवार शाम तक पांच नए केस, कुल 803, 27 की मौत।

17 मई- रविवार शाम तक चार नए केस, कुल 807, 27 की मौत।

18 मई- सोमवार रात तक नौ नए केस, कुल 816, 28 की मौत।

19 मई- मंगलवार रात तक सात नए केस, कुल 823, 28 की मौत।

20 मई- बुधवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 831, 28 की मौत।

21 मई- गुरुवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 837, 28 की मौत।

22 मई- शुक्रवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 843, 30 की मौत।

23 मई- शनिवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 851, 31 की मौत।

24 मई- रविवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 857, 33 की मौत।

25 मई- सोमवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 864, 33 की मौत।

26 मई- मंगलवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 870, 33 की मौत।

27 मई- बुधवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 875, 35 की मौत।

28 मई- गुरुवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 882, 38 की मौत।

chat bot
आपका साथी