AGRA CoronaVirus News Update: 08 नए केस, 660 हो चुके डिस्‍चार्ज

AGRA CoronaVirus News Update बुधवार रात तक आठ और केस बढ़ने से आगरा में कुल संक्रमित 831 हुए। 20 लोग और हुए स्‍वस्‍थ।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 09:04 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 09:24 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: 08 नए केस, 660 हो चुके डिस्‍चार्ज
AGRA CoronaVirus News Update: 08 नए केस, 660 हो चुके डिस्‍चार्ज

20-05-2020 बुधवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 831, 28 की मौत, 660 लोग हुए ठीक।

आगरा, जागरण संवाददाता। आंकड़े राहत प्रदान करने वाले हैं। आखिर कब तक, इस बात को अभी सटीक नहीं कहा जा सकता। बुधवार को दिनभर में आठ नए केस रिपोर्ट होने के साथ आगरा में अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 831 पर पहुंच गया है। वहीं 20 लोग डिस्‍चार्ज होने से यह संख्‍या 660 पर पहुंच गई है। इस तरह जनपद में 143 एक्टिव केस रह गए हैं। यहां यह बात भी दीगर है कि आगरा में अब तक 11284 लोगों के ही सैंपल लिए गए हैं। लाखों की आबादी वाले शहर में महज 11 हजार का सैंपल एकत्र होना कोई बड़ा आंकड़ा नहीं है। चूंकि बड़ी संख्‍या में लोग सामान्‍य बुखार या जुकाम होने की स्थिति में आयुष्‍मान भारत की गाइडलाइंस का फॉलो कर रहे हैं अथवा घरेलू उपचार कर रहे हैं और सरकारी क्‍वारंटाइन सेंटर्स में अव्‍यवस्‍थाओं को देख जांच कराने से बच रहे हैं, ऐसे में फिलहाल ताे हालात काबू में दिख रहे हैं। वहीं बुधवार को भी आगरा में बाजार खोले जाने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बाजार कमेटियों से एक सप्‍ताह बाद फिर स्थिति की समीक्षा करने की बात कही है।

जोमेटो स्विगी को अलग क्‍यों माना

केंद्र से लेकर विभिन्‍न राज्‍य सरकारें जोमेटो और स्विगी को ऑनलाइन कारोबार की अनुमति प्रदान कर होम डिलीवरी दे चुकी हैं। ताजनगरी में भी बड़े पैमाने पर ऑनलाइन कारोबार होता है। यहां भी कारोबारी रोजमर्रा की जरूरतों के अलावा अन्‍य सामान को घर बैठे डिलीवर कराते हैं। आगरा में लॉकडाउन के दौरान कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध के दौरान यह सवाल भी उठ रहा है कि जोमेटो और स्विगी को अलग क्‍यों माना जा रहा है, यदि उन्‍हें अनुमति है तो स्‍थानीय स्‍तर पर भी ऑनलाइन कारोबार को छूट प्रदान की जाए।

आगरा में भी बड़े पैमाने पर ऐसे दुकानदार हैं जो ऑनलाइन कारोबार करते हैं और नगर निगम की सीमा के अंतर्गत आते हैं। ये कारोबारी रिटेल सेल का काम नहीं कर रहे। कोरिअर कंपनी के प्रतिनिधि इनके यहां सिर्फ पिकअप करने के लिए आतेे हैं। इस संबंध में ऑनलाइन कारोबारी सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि प्रशासन यदि अनुमति प्रदान करे तो स्‍थानीय ऑनलाइन कंपनियां ही होम डिलीवरी से लेकर अन्‍य सामान की डोर स्‍टैप सप्‍लाई का जिम्‍मा संभाल सकती हैं।

यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

3 मार्च जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती।

7 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर।

8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर की पत्नी।

13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती।

26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा।

27 मार्च लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी।

29 मार्च इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा।

1 अप्रैल कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता।

3 अप्रैल सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि।

4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।

5 अप्रैल जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि।

6 अप्रैल रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि।

8 अप्रैल दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि।

9 अप्रैल 19 मामले में पुष्टि।

10 अप्रैल पांच नए मामलों में पुष्टि, सभी जमाती।

11 अप्रैल तीन नए मामलों में पुष्टि।

12 अप्रैल 12 नए मामलों में पुष्टि।

13 अप्रैल केजीएमयू के अनुसार 35 नए केस आगरा में।

14 अप्रैल रात तक छह नए केसों में पुष्टि। एक की मौत।

15 अप्रैल बुधवार देर रात तक 19 नए केस में पुष्टि।

16 अप्रैल गुरुवार सुबह एक और मौत, पांच नए केस, कुल केस 172।

17 अप्रैल- शुक्रवार को 24 नए केस, कुल केस 196।

18 अप्रैल- शनिवार को एक मौत, 45 नए केस, 241 कुल केस।

19 अप्रैल- रविवार को 14 नए केस, कुल केस 255।

20 अप्रैल- सोमवार को 12 नए केस, कुल केस 267।

21 अप्रैल- मंगलवार 41 नए केस, कुल केस 308।

22 अप्रैल- बुधवार 19 नए केस, कुल केस 327।

23 अप्रैल- गुरुवार को 8 नए केस, कुल केस 335।

24 अप्रैल- शुक्रवार को 13 नए केस, कुल केस 348।

25 अप्रैल- शनिवार को 23 नए केस, कुल केस 371।

26 अप्रैल- रविवार को 2 नए केस, कुल केस 373।

27 अप्रैल- सोमवार को 12 नए केस, कुल केस 384।

28 अप्रैल- मंगलवार को 12 नए केस, कुल केस 401।

29 अप्रैल- बुधवार को 32 नए केस, कुल केस 433।

30 अप्रैल- गुरुवार को 47 नए केस, कुल केस 480।

1 मई- शुक्रवार को 21 नए केस, कुल केस 501।

2 मई- शनिवार को 42 नये केस, कुल केस 543।

3 मई- रविवार को 54 नये केस, कुल केस 596।

4 मई- सोमवार को 31 नये केस, कुल केस 628।

5 मई- मंगलवार को 19 नये केस, कुल केस 640।

6 मई- बुधवार को 27 नये केस, कुल केस 667।

7 मई- गुरुवार को 11 नये केस, कुल केस 678।

8 मई- शुक्रवार को 23 नये केस, कुल केस 701।

9 मई- शनिवार को 42 नये केस, कुल केस 743, मृतक संख्‍या 23।

10 मई- रविवार को 09 नये केस, कुल केस 752, मृतक संख्‍या 25।

11 मई- सोमवार को 13 नए केस, कुल केस 765, मृतक संख्‍या 25।

12 मई - मंगलवार को कुल 12 नए केस, कुल 777, मृतक संख्‍या 25।

13 मई- बुधवार को आठ नए केस, कुल 785, मृतक संख्‍या 25।

14 मई- गुरुवार को चार नए केस, कुल 789, मृतक संख्‍या 27।

15 मई- शुक्रवार शाम नौ नए केस, कुल 798, 27 की मौत।

16 मई- शनिवार शाम तक पांच नए केस, कुल 803, 27 की मौत।

17 मई- रविवार शाम तक चार नए केस, कुल 807, 27 की मौत।

18 मई- सोमवार रात तक नौ नए केस, कुल 816, 28 की मौत।

19 मई- मंगलवार रात तक सात नए केस, कुल 823, 28 की मौत।

20 मई- बुधवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 831, 28 की मौत, 660 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी