Gram Panchayat Chunav: जानिये, ताजनगरी के किस ब्लाक में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराना होगा सबसे बड़ी चुनौती

Gram Panchayat Chunav आगरा जिले में सबसे अधिक अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र एत्मादपुर ब्लाक में हैं। पुलिस-प्रशासन के लिए यहां शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना बड़ी चुनौती होगी। जिले में कुल 489 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 01:56 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 01:56 PM (IST)
Gram Panchayat Chunav: जानिये, ताजनगरी के किस ब्लाक में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराना होगा सबसे बड़ी चुनौती
सबसे अधिक अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र एत्मादपुर ब्लाक में हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान की घाेषणा हो चुकी है। 15 अप्रैल को आगरा में गांव की सरकार का फैसला मतदाता करेंगे। लेकिन प्रशासन ने इससे पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। न सिर्फ मतदान केंद्र निर्धारित कर दिए बल्कि शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए इनकी श्रेणी भी विभाजित कर ली। जिले में सबसे अधिक अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र एत्मादपुर ब्लाक में हैं। पुलिस-प्रशासन के लिए यहां शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना बड़ी चुनौती होगी। जिले में कुल 489 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।

पुलिस-प्रशासन ने पूर्व के चुनाव में कानून एवं शांति व्यवस्था के आधार पर मतदान केंद्रों की श्रेणी निर्धारित की है।सामान्य मतदान केंद्र के साथ ही इन्हें संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में रखा गया है। एत्मादपुर के 55, खंदौली के 41, बिचपुरी के 30, बरौली अहीर के 42, अकोला के 25, फतेहपुर सीकरी के 22, अछनेरा के 26, खेरागढ़ के 35, जगनेर के 18, सैंया के 44, फतेहाबाद के 29, शमसाबाद के 20, बाह के 39, जैतपुर कलां के 37 और पिनाहट के 26 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।इन मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त रहेंगे। यहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।ताकि मतदान के समय कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके।

489 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं

167 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में रखे गए हैं

483 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं

291 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में रखे गए हैं

ये भी जानिये

690 ग्राम पंचायतें हैं आगरा जिले में

1430 होगी जिले में मतदान केंद्रों की संख्या

3407 मतदान स्थल होंगे पंचायत चुनाव के लिए 

chat bot
आपका साथी