धनौली में घर से लाखों के जेवरात और कैश ले गए चोर

धनौली के पूजा विहार में दवा कारोबारी के घर चोरी दूसरे दिन पीड़ित ने थाना मलपुरा में दी तहरीर पुलिस बोली जांच के बाद होगी कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 06:00 AM (IST)
धनौली में घर से लाखों के जेवरात और कैश ले गए चोर
धनौली में घर से लाखों के जेवरात और कैश ले गए चोर

जागरण टीम, आगरा। दवा कारोबारी के घर में घुसे चोर छह लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात और एक लाख रुपये कैश ले गए। घर लौटने पर कारोबारी को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

मलपुरा के धनौली स्थित पूजा विहार निवासी अनुराग कुमार दवा कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि पिता सुकुमार, मां, भाभी और पत्नी मकर संक्रांति पर टूंडला, फिरोजाबाद गए थे। बड़े भाई विशाल शनिवार दोपहर बाजार निकल गए थे। अनुराग भी मुख्य दरवाजे का बाहर से ताला लगाकर काम से गए थे। रात 10 बजे अनुराग घर लौटे। उनके मुताबिक ताला खोला लेकिन दरवाजा नहीं खुला। अंदर से कुंडी लगी हुई थी। उन्होंने पड़ोसियों को बुला लिया। एक युवक को रेलिग फर्लांगकर अंदर प्रवेश कराया। उसने कुंडी खोली। इसके बाद वे अंदर घुसे। मकान के अन्य दरवाजों की कुंडी टूटी हुई थी। सारा सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारी के ताले भी टूटे पड़े थे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पीड़ित ने दूसरे दिन थाने में दी तहरीर में लिखा है कि चोर छह लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण, एक लाख रुपये कैश और अन्य कीमती सामान ले गए। एसओ अवनीश कुमार त्यागी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। भीख मांगने के बहाने घर में घुसे चोर गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। परिवार समेत भीख मांगने पहुंचा युवक जबरन घर में घुस आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। तलाशी में युवक की जेब से मास्टरकी बरामद हुई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। फतेहपुर सीकरी के खेड़ा जाट निवासी रामनिवास के मुताबिक उनके घर में भीख मांगने के बहाने कई लोग घुस आए। उन्होंने विरोध किया तो झगड़ने लगे। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर भीम सिंह जावला के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों में दिलीप, उसका भाई जैकी निवासीगण रेलवे स्टेशन के पास, थाना रामगढ़, अजमेर के अलावा दोनों की पत्‍‌नी मंजू व ज्योति और दो नाबालिग बच्चे भी हैं। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों के पास से मिली मास्टरकी से रामनिवास के घर की अलमारी का ताला खुल गया। उन्हें पकड़ने वालों में एसआइ सुनील तोमर, नितिन त्यागी, फिरोज खान व मुख्य आरक्षी कैलाश शर्मा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी