वाहन चलाने से पहले ये जान लें, पुलिस अधिकारी खुद बोल रहे

दैनिक जागरण के जान है तो जहान अभियान में ब'चों को किया जागरूक, यातायात कर्मियों ने बिना हेलमेट लोगों को टोकने के लिए किया प्रेरित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:00 AM (IST)
वाहन चलाने से पहले ये जान लें, पुलिस अधिकारी खुद बोल रहे
वाहन चलाने से पहले ये जान लें, पुलिस अधिकारी खुद बोल रहे

आगरा (जागरण संवाददाता): सड़क पर चलने के लिए जागरूकता भी जरूरी है। हेलमेट के साथ नियमों की जानकारी भी हमें मुश्किल में बचा सकती है। मंगलवार को शास्त्रीपुरम स्थित हिलमैन पब्लिक स्कूल में दैनिक जागरण ने जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी। साथ ही हेलमेट व सीट-बैल्ट लगाकर वाहन तय गति में चलाने की अपील की।

दैनिक जागरण के 'जान है तो जहान' अभियान में टीएसआइ सतीश कुमार ने बताया कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूरी है। वहीं चौराहा पार करते समय हमें अपनी लाइन में चलना चाहिए। सुरक्षा है, तभी जीवन रक्षा है। जीवन से अनमोल कोई काम नहीं है, इसलिए वाहन हमेशा गति नियंत्रण के साथ ही चलाएं। उन्होंने कहा कि भागमभाग वाली जिंदगी में हर किसी को जल्दी है। सड़क पर चलते समय लोग बेफिक्र हो जाते हैं लेकिन यह सरासर गलत है। वाहन चलाते समय जरा सी सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी।

अभिभावकों को टोकें बच्चे

हैड कांस्टेबल मुकेंद्र सिंह ने बच्चों से कहा कि यदि अभिभावक उन्हें बिना हेलमेट पहने स्कूल छोड़ने आएं, तो तुरंत टोक दें। कांस्टेबल विष्णु कुमार शर्मा ने कहा कि जब बच्चे बड़ों को टोकेंगे, तो उनमें यातायात नियमों का पालन करने का कुछ असर होगा। यातायात पुलिस की टीम में कांस्टेबल सोमवीर, दफेदार सिंह, शिवकुमार ने भी बच्चों को यातायात नियमों का बोध कराया।

स्कूल में भी करते हैं बच्चों को प्रेरित

हिलमैन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अंशु प्रिया ने बताया कि स्कूल में समय-समय पर चित्रकला प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाता है। बच्चे अपनी स्कूटी से बिना हेलमेट आते हैं, तो उन्हें रोका जाता है। इस दौरान रनवीर सिंह, नीलम शर्मा, दर्पण गेरा, निधि शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी