पार्क बन रहे डलावघर, सड़कों में गढ्डे

हादसों को न्योता दे रहे जर्जर रास्ते गंदगी से बुरा हाल नहीं हो रही सफाई

By Edited By: Publish:Wed, 15 May 2019 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 08:00 AM (IST)
पार्क बन रहे डलावघर, सड़कों में गढ्डे
पार्क बन रहे डलावघर, सड़कों में गढ्डे
आगरा, जागरण संवाददाता। लचर सफाई व्यवस्था लगभग हर सेक्टर में दिखाई देती है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। यहां तक कि बच्चों के खेलने के मैदान भी इससे अछूते नहीं। जागरण आपके द्वार के तहत मंगलवार को टीम आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-7 पहुंची। यहां कूड़ा उठाने वालों के ना आने के कारण उसे मैदानों में डाला जा रहा है। साथ ही मवेशियों कोरखने के लिए कुछ बाड़े भी यहां बनाए गए हैं, इनके संचालक रात के समय मैदानों में गोबर डाल देते हैं, जिससे पार्क गंदे हो रहे हैं। विरोध करने पर कूड़े में आग लगा दी जाती है। जिसके धुएं से लोगों की सांसे फूलती हैं। दूसरी ओर यहां कुछ क्षेत्रों की सड़कें जर्जर हैं। कहीं-कहीं तो रास्ते में गहरे-गहरे गढ्डे हो रहे हैं। इनका सुधार होना जरूरी है, वरना यह किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती हैं। इस क्षेत्र में पानी तो आता है, लेकिन लोगों की शिकायत है कि कभी-कभी यह बेहद बदबूदार होता है। क्षेत्र में फैली समस्याओं के बारे में पहले भी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन नतीजा सिफर निकला। सफाई कर्मी नियमित रूप से नहीं आ रहे हैं। कूड़ा कहां फेकना है, यह भी सोचना पड़ रहा है। -आयुष शर्मा कहीं-कहीं सड़कों पर काफी बड़े-बड़े गढ्डे हो गए हैं। दिन की रोशनी में तो ठीक है, लेकिन रात के समय दिखाई ना देने पर यह खतरनाक हो सकते हैं। -संभव शर्मा मुहल्ले में मवेशियों के रखने के लिए बाड़े बने हुए हैं। इनसे निकलने वाला गोबर पार्को में डाल दिया जाता है। जिससे पार्क गंदे हो रहे हैं और विरोध करने पर इसमें आग लगा दी जाती है। -विकास बघेल

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी