Covid 19: DM Agra ने दी हिदायत, सर्दी का साथ पाकर दिसंबर में बढ़ेगा कोरोना

Covid 19 डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को किया सतर्क। लापरवाही न बरतने के आदेश। भले ही जिले में पाजिटिविटी रेट दो से तीन फीसद के बीच हो लेकिन दिसंबर में यह पांच से साढ़े छह फीसद तक पहुंच सकता है। अप्रैल में 9.36 फीसद पाजिटिविटी रेट सबसे अधिक था।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 10:03 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 10:03 AM (IST)
Covid 19: DM Agra ने दी हिदायत, सर्दी का साथ पाकर दिसंबर में बढ़ेगा कोरोना
अप्रैल में 9.36 फीसद पाजिटिविटी रेट सबसे अधिक था।

आगरा, जागरण संवाददाता। सर्दी से कोरोना संक्रमण और भी खतरनाक होने जा रहा है। मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में भले ही जिले में पाजिटिविटी रेट दो से तीन फीसद के बीच हो लेकिन दिसंबर में यह पांच से साढ़े छह फीसद तक पहुंच सकता है। डीएम प्रभु एन सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को सतर्क किया है। किसी तरीके की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए गए हैं। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि अप्रैल में 9.36 फीसद पाजिटिविटी रेट सबसे अधिक था।

यह दिए आदेश

- सरकारी कार्यालयों का नियमित अंतराल में सैनिटाइजेशन कराया जाए।

- मुख्य द्वार पर हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए।

- बिना मास्क किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न करने दिया जाए। पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाए।

- दो फीट की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाए।

तो इस साल नहीं खुलेंगे स्कूल

दिसंबर में पाजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी को देखते हुए इस साल नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल नहीं खुलेंगे। डीएम ने बताया कि पूर्व की तरह कक्षा नौ से 12 तक कक्षाएं चलेंगी।

मास्क पहनकर ही घर से निकलें

कोरोना से बचाव आसान है। मास्क पहनकर रहें और दो फीट की दूरी का पालन करें। नियमित अंतराल में साबुन से हाथों को अच्छी तरीके से धुलें। डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें।

फिलहाल नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल

जिले के धार्मिक स्थलों को फिलहाल नहीं खोला जाएगा। डीएम ने बताया कि पाजिटिविटी रेट में जल्द बढ़ोतरी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

पाजिटिविटी रेट एक नजर में

माह का नाम, पाजिटिविटी रेट फीसद में

मार्च, 1.52

अप्रैल, 9.36

मई, 4.99

जून, 3.59

जुलाई, 2.06

अगस्त, 1.64

सितंबर, 3.98

अक्टूबर, 1.93

नवंबर (19 नवंबर तक), 2.40 

chat bot
आपका साथी