आइएमए की आमसभा में हंगामा, कल होगा फैसला, जानिए कैसे

अध्यक्ष निर्वाचित पद पर डॉ. राजीव उपाध्याय सहित चार के नामांकन पत्र निरस्त करने पर हुई बैठक चुनाव समिति को भंग करने पर गर्माया माहौल वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कराया शांत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:23 AM (IST)
आइएमए की आमसभा में हंगामा, कल होगा फैसला, जानिए कैसे
आइएमए की आमसभा में हंगामा, कल होगा फैसला, जानिए कैसे

आगरा, जागरण संवाददाता। आइएमए, आगरा के चुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित सहित चार नामांकन पत्र निरस्त करने पर हंगामा हुआ। सोमवार को आइएमए, भवन तोता का ताल पर बुलाई गई आमसभा में सदस्यों द्वारा चुनाव समिति पर सवाल उठाने पर मामला गर्मा गया। कई घंटे हंगामा चलता रहा, वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विवाद शांत कराते हुए बीच का रास्ता निकाला है। चारों दावेदार चुनाव समिति के सामने नामांकन पत्र निरस्त करने के निर्णय पर पुनर्विचार के लिए आवेदन करेंगे। इस पर मंगलवार शाम को समिति की बैठक में फैसला लिया जाएगा।

आइएमए, आगरा की नई कार्यकारिणी के लिए 29 सितंबर को मतदान होना है। रविवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद अध्यक्ष निर्वाचित के पद के दावेदार डॉ. राजीव उपाध्याय का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। उन्होंने अपने नामांकन पत्र में पद अध्यक्ष निर्वाचित की जगह अध्यक्ष लिखा था। उनके साथ ही तीन और नामांकन पत्र निरस्त किए गए। इसके विरोध में दोपहर में आइएमए भवन पर आमसभा बुलाई गई, इसमें नामांकन पत्र निरस्त करने का निर्णय वापस न लेने पर चुनाव समिति को भंग करने का प्रस्ताव पेश किया जाना था। इससे मामला गर्मा गया, चुनाव समिति के सदस्यों ने संविधान के तहत चुनाव कराए जाने की बात कही, इसका विरोध होने पर हंगामा शुरू हो गया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा, आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. डीवी शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने समझा बुझाकर शांत कराया। आइएमए, अध्यक्ष डॉ. अशोक शिरोमणि ने बताया कि चारों सदस्य नामांकन पत्र की कमियों पर अपना जवाब देते हुए निरस्त करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए चुनाव समिति को आवेदन करेंगे। इस पर मंगलवार को फैसला लिया जाएगा। अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. रवि पचौरी, सचिव डॉ. ओपी यादव, डॉ. आलोक मित्तल आदि मौजूद रहे। इनके नामांकन हुए निरस्त

अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. राजीव उपाध्याय

कोषाध्यक्ष डॉ. मोहन भटनागर

संयुक्त सचिव डॉ. एलके गुप्ता

एग्जीक्यूटिव डॉ. अर्चना सिंघल चुनाव समिति के सदस्य

डॉ. अशोक शिरोमणि, डॉ. जेएन टंडन, डॉ. आरएस कपूर, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. सुधीर धाकरे।

chat bot
आपका साथी