ICSI Exam 2020: जून और दिसंबर की परीक्षाएं होंगी विलय, जारी हुई ये Guideline

ICSI Exam 2020 कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लिया गया फैसला। पहले जून 2020 की परीक्षाओं को जुलाई और उसके बाद अगस्त 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया था ।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 03:17 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 03:17 PM (IST)
ICSI Exam 2020: जून और दिसंबर की परीक्षाएं होंगी विलय, जारी हुई ये Guideline
ICSI Exam 2020: जून और दिसंबर की परीक्षाएं होंगी विलय, जारी हुई ये Guideline

आगरा, जागरण संवाददाता। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सचिव कोर्स की फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव (पुराने और नए सिलेबस), प्रोफेशनल (पुराने और नए सिलेबस) और पोस्ट सेक्रेटरी क्वालिफिकेशन (पीएमक्यू) जून, 2020 सत्र की परीक्षाओ को दिसंबर, 2020 परीक्षा के साथ विलय करने का फैसला किया गया है।

परीक्षा को स्थगित करने के निर्णय के बारे में बताते हुए, ICSI के अध्यक्ष सीएस आशीष गर्ग ने कहा कि वर्तमान हालात में हमारे छात्रों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, आगरा शाखा के अध्‍यक्ष सीएस अर्पित सूरी के अनुसार देश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए, वर्तमान में स्वास्थ्य सुरक्षा को बनाये रखना एक बड़ी चुनौती है। आईसीएसआई के लिए हितधारकों विशेषकर छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा सर्वोपरी रहा है। सीएस आशीष गर्ग ने कहा कि कोविड -19 के प्रकोप, लॉकडाउन प्रतिबंध और सामाजिक दूरी के मापदंडों के मद्देनजर, दिसंबर 2020 की परीक्षाओं के साथ जून की परीक्षा को मर्ज करने का फैसला किया गया है।

संस्थान ने कोविड -19 महामारी के हालात को देखते हुए इससे पहले भी जून, 2020 की परीक्षाओं को जुलाई और उसके बाद अगस्त, 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया था ।

ये हुई है घोषणा

- जून 2020 सत्र के लिए सीएस की परीक्षा जो दिसंबर, 2020 के साथ विलय कर दी गई है, परीक्षा समय-सारणी के अनुसार 21 दिसंबर, 2020 से शुरू होगी, जो अलग से जारी की जाएगी।

- सीएस परीक्षा के लिए छात्रों द्वारा जून 2020 सत्र के लिए भरा गया परीक्षा फॉर्म, दिसंबर, 2020 में आयोजित होने वाली सीएस परीक्षाओं के लिए मान्य रहेगा। ऐसे छात्र को फिर से आवेदन करने की जरुरत नहीं है ।

हालांकि, ऐसे छात्र दिसंबर, 2020 में परीक्षा केंद्र, मॉड्यूल और माध्यम में बिना शुल्क के भुगतान के 26 जुलाई, 2020 से 20 नवंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- छात्र जिन्होंने सीएस जून -2020 के सत्र के लिए अपना परीक्षा फॉर्म जमा किया था, दिसंबर 2020 में आयोजित होने वाली सीएस परीक्षाओं के लिए शुल्क और विषयवार छूट सहित सभी लाभ कैर्री फॉरवर्ड हो जायेंगे।

- जिन छात्रों ने सीएस जून 2020 के सत्र के लिए परीक्षा फॉर्म जमा किया है, उन्हें दिसंबर 2020 में आयोजित होने वाली सीएस परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए उपरोक्त निर्दिष्ट अवधि के दौरान बाकि परीक्षा शुल्क के भुगतान के साथ अपने मॉड्यूल को जोड़ने की अनुमति दी जाएगी ।

- ऐसे छात्र जिन्होंने सीएस जून, 2020 सत्र की परीक्षाओं के लिए दाखिला नहीं लिया था पर वे दिसंबर 2020 में परीक्षा देना चाहते है , वे 26 जुलाई, 2020 से 25 सितम्बर 2020 तक (बिना विलंब शुल्क के) और 9 अक्टूबर, 2020 तक विलंब शुल्क के साथ) ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करके नामांकन कर सकते हैं।

- एग्जीक्यूटिव (ओल्ड सिलेबस) और प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) के छात्रों को दिसंबर, 2020 में आयोजित होने वाली परीक्षा में अपने पुराने सिलेबस के अनुसार उपस्थित होने का अवसर दिया जायेगा ।

- कंपनी सचिवों के कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) के छात्रों के लिए CSEET परीक्षाओं के संबंध में अलग से घोषणा जारी की जाएगी।

- दिसंबर, 2020 की परीक्षाओं के लिए विस्तृत परीक्षा डेटशीट / समय-सारणी जल्द ही जारी की जाएगी। शैक्षणिक कैलेंडर और परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित अन्य अपडेट / अधिसूचना के लिए संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर समय समय पर दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे।

chat bot
आपका साथी