CoronaVirus: ताजनगरी के लिए राहतभरी खबर, 59 संदिग्‍धों की रिपोर्ट आई निगेटिव

अभी छह और के लिए गए हैं सैंपल। अबतक 280 की रिपोर्ट है निगेटिव। संदिग्ध मरीजों पर रखी जा रही नजर। कोरोना वायरस संक्रमित सात मरीजों का दिल्ली में चल रहा इलाज।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 12:33 PM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 12:33 PM (IST)
CoronaVirus: ताजनगरी के लिए राहतभरी खबर, 59 संदिग्‍धों की रिपोर्ट आई निगेटिव
CoronaVirus: ताजनगरी के लिए राहतभरी खबर, 59 संदिग्‍धों की रिपोर्ट आई निगेटिव

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस की जांच को भेजे गए 59 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है, इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं मिला है। मंगलवार को छह और सैंपल लिए गए। अब आठ की रिपोर्ट आनी है, बुधवार को भी सैंपल लिए जाएंगे।

खंदारी क्षेत्र निवासी जूता कारोबारी सगे भाई, एक महिला और दो बच्चों के बाद उनकी फैक्ट्री में एकाउंट मैनेजर और उनकी पत्नी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली में इलाज चल रहा है। इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, सोमवार को 59 सैंपल लिए गए थे, मंगलवार को इनकी रिपोर्ट आ गई, ये सभी निगेटिव हैं, किसी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं मिला है। मंगलवार को छह लोगों के सैंपल लिए गए। इन्हें केजीएमयू भेजा गया है।

क्‍या कहते हैं जिलाधिकारी

59 की रिपोर्ट आ गई है, ये सभी निगेटिव हैं, अभी तक सात में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, सभी का इलाज सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली में चल रहा है।

प्रभु एन सिंह, डीएम

अब तक भेजे गए 295 सैंपल

(287 की रिपोर्ट मिली, सात में कोरोना वायरस की पुष्टि, 280 निगेटिव, 8 रिपोर्ट का इंतजार )

फरवरी: 11 सैंपल भेजे गए, सभी निगेटिव

02 मार्च: 13 के सैंपल लिए, 5 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि, आठ की रिपोर्ट निगेटिव (जूता कारोबारी सगे भाई, एक महिला और दो बच्चे)

03 मार्च: 25 के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

04 मार्च: 28 के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

05 मार्च: 16 के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

06 मार्च: 39 के सैंपल लिए गए, जूता कारोबारी की फैक्ट्री के मैनेजर में पुष्टि , 36 निगेटिव और दो की रिपोर्ट नहीं मिली।

07 मार्च: 23 सैंपल लिए गए, मैनेजर की प}ी में पॉजिटिव, 22 की रिपोर्ट निगेटिव

08 मार्च: 22 सैंपल लिए गए, सभी निगेटिव

09 मार्च: 59 सैंपल लिए गए, सभी निगेटिव

10 मार्च:  6 सैंपल लिए गए, रिपोर्ट का इंतजार 

chat bot
आपका साथी