महिला चिकित्सक के हत्यारोपित के कपड़े भेजे फोरेंसिक लैब

कपड़ों पर लगे खून का डा. निशा के खून से कराया जाएगा मिलान घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी केस में मजबूत साक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:15 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:15 AM (IST)
महिला चिकित्सक के हत्यारोपित के कपड़े भेजे फोरेंसिक लैब
महिला चिकित्सक के हत्यारोपित के कपड़े भेजे फोरेंसिक लैब

आगरा, जागरण संवाददाता । कमला नगर में महिला दंत चिकित्सक की हत्या में आरोपित शुभम पाठक जेल में है। उसके खिलाफ पुलिस मजबूत साक्ष्य जुटा रही है। आरोपित के खून से सने कपड़े जांच को फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं। उन पर लगे खून का डा. निशा के खून से मिलान कराया जाएगा।

कमला नगर के कावेरी कुंज में डा. निशा सिघल की 20 नवंबर को दोपहर में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपित ने उनकी बेटी और बेटे पर भी जानलेवा हमला किया था। बेटी की सूझबूझ से दोनों बच्चे बच गए थे। पुलिस ने घटना की जानकारी होने के छह घंटे बाद ही आरोपित एत्माद्दौला के सीता नगर निवासी शुभम पाठक को मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित के घर में प्रवेश करने के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गए थे। अब आरोपित के खिलाफ पुलिस साक्ष्य जुटा रही है। इंस्पेक्टर कमला नगर नरेंद्र शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग केस डायरी में शामिल की गई है। आरोपित ने हत्या के समय पहने कपड़े अपने घर में छिपा दिए थे। गिरफ्तारी के बाद इन कपड़ों को भी बरामद कर लिया गया था। इन पर काफी खून लगा है। इस खून का डा. निशा के खून से मिलान को फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। घटनास्थल से भी फोरेंसिक टीम ने खून के नमूने लिए थे। खून मिलने पर यह अहम सुबूत बनेगा। घटनास्थल से बरामद चाकू भी पुलिस ने साक्ष्य के रूप में सीज किया है। अभी डा. निशा के पति डा. अजय सिघल बच्चों के साथ पैतृक गांव में ही हैं। उनके वापस आने के बाद पुलिस बच्चों के बयान दर्ज करेगी। इसके बाद ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी