Firozabad Panchayat Chunav Reservation LIST: फीरोजाबाद में जिला पंचायत पर सीट आरक्षण की नई सूची जारी, देखें यहां

Firozabad Panchayat Chunav Reservation LIST पंचायत चुनाव में फीरोजाबाद में 2015 के आधार पर आरक्षण तय होने से हुआ बड़ा उलटफेर। सूची के प्रकाशन के साथ ही आपत्तियां लेने का काम शुरू। विकास भवन के बाहर पदवार सूची चस्पा करा दी गईं। इसके बाद ब्लाकों पर भी प्रकाशन हुआ।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 12:11 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 12:11 PM (IST)
Firozabad Panchayat Chunav Reservation LIST: फीरोजाबाद में जिला पंचायत पर सीट आरक्षण की नई सूची जारी, देखें यहां
फीरोजाबाद में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

आगरा, जेएनएन। Firozabad Panchayat Chunav Reservation LIST: जैसी उम्मीद थी वही हुआ। हाईकोर्ट के फैसले के बाद 2015 के आधार पर हुए पंचायत चुनाव के आरक्षण से बड़ा उलटफेर हुआ है। इससे कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है। दो मार्च को जारी हुए आरक्षण के बाद से चुनाव की तैयारी कर रहे कई सूरमाओं के सामने हथियार डालने जैसे हालात हो गए हैं, वहीं कई निवर्तमान प्रधान, बीडीसी, ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्यों को फिर से किस्मत आजमाने का मौका मिल गया है। 18 मार्च से शुरू हुआ ग्राम प्रधान, बीडीसी, ब्लाक प्रमुख, जिला और ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण का काम शुक्रवार की रात पूरा हो गया था। शनिवार सुबह डीएम चंद्र विजय सिंह की मुहर लगने के बाद प्रस्तावित सूची का प्रकाशन कर दिया गया। विकास भवन के बाहर पदवार सूची चस्पा करा दी गईं। इसके बाद ब्लाकों पर भी प्रकाशन हुआ। सूची देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके साथ ही कहीं मिठाई बंटने लगी तो कहीं नेता जी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं जैसे जोश भरे नारे लगने लगे। वहीं जिनके हाथ से आरक्षण ने चुनाव लड़ने का मौका छीन लिया उनके यहां मायूसी थी। ‘पूरी पारदर्शिता और व्यवस्थित तरीके से आरक्षण जारी किया गया है। इस पर 20 से 23 मार्च तक आपत्तियां ली जाएंगी। 24 और 25 मार्च को आपत्तियाें की जांच के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।’ चर्चित गाैड़, सीडीओ

ब्लाक प्रमुखों का आरक्षण

-अरांव-अनारक्षित

-एका-पिछड़ा वर्ग महिला

-फीरोजाबाद-पिछड़ा वर्ग

-हाथवंत-अनारक्षित

-जसराना-पिछड़ा वर्ग

-मदनपुर-महिला

-नारखी-एससी महिला

-शिकोहाबाद-अनारक्षित

-टूंडला-एससी

जिला पंचायत के वार्डों का आरक्षण

-कुल वार्ड-33

-अनारक्षित- वार्ड नंबर 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10, 23, 26, 27, 29, 32

-पिछड़ा वर्ग-वार्ड नंबर 08, 12, 20, 22, 24

-पिछड़ा वर्ग महिला-वार्ड नंबर 11, 25, 30

-एससी महिला-वार्ड नंबर 13, 17, 18

-एससी-वार्ड नंबर 01, 14, 16, 28

-महिला-वार्ड नंबर 15, 19, 21, 31, 33

ग्राम प्रधानों का आरक्षण

564 कुल ग्राम पंचायत

-40 एससी महिला

-73 एससी

-56 ओबीसी महिला

-100 ओबीसी

-94 महिला

-201 सामान्य

ये है क्षेत्र पंचायत सदस्याें की स्थिति

817 हैं कुल पद

-57 एससी महिला

-106 एससी

-76 ओबीसी महिला

-142 ओबीसी

-144 महिला

-292 अनारक्षित

chat bot
आपका साथी