आगरा में कई लोगों से ठगी कर चुका था किसान, अब गया पत्नी समेत जेल

अपने अपहरण के आरोप में दो लोगों को भिजवा चुका है पूर्व में जेल। बरहन पुलिस ने ठगी करने वाले युवक और उसकी पत्नी पर की कार्रवाई। पति पत्‍नी मिलकर अलग अलग बहानों से कई लोगों से कर चुके थे ठगी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:13 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:13 PM (IST)
आगरा में कई लोगों से ठगी कर चुका था किसान, अब गया पत्नी समेत जेल
कइयों से ठगी कर चुके किसान को पुलिस ने जेल भेजा हैै।

आगरा, जागरण संवाददाता। फीरोजाबाद से अपहृत किसान ठगी का आरोपित निकला। वह बरहन और खंदौली क्षेत्र में कई लोगों से ठगी कर चुका था।किसी से नौकरी के नाम पर तो किसी से बिजनेस के नाम पर ठगी कर चुका था। मुक्त होने के बाद रविवार को पुलिस ने किसान को पत्नी समेत जेल भेज दिया। उसके खिलाफ बरहन और खंदौली थानों में ठगी के मुकदमे दर्ज हुए हैं।

बरहन के नगला सहफुद्दीनपुर निवासी कैलाश वर्तमान में टूंडला क्षेत्र में किराए पर रहता था। बुधवार को वह लापता हो गया था। उसने पत्नी को फोन कर अपहरण की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। शुक्रवार को फीरोजाबाद पुलिस ने उसे खंदौली के गांव गढ़ी नैनसुख से बरामद कर लिया।उसके अपहरण के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाइयों मुकेश बघेल और बृज किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि कैलाश ने मुकेश से नौकरी के नाम पर रुपये ले रखे थे। वह रुपये वापस नहीं कर रहा था। इसी विवाद में उसको गढ़ी नैनसुख में बंधक बना लिया गया था। उसने और भी कई लोगों से ठगी की थी।

कैलाश के खिलाफ शनिवार को बरहन थाने में खुशालपुर निवासी महेश चंद्र ने साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप है कि कैलाश और उसकी पत्नी रेखा ने दो वर्ष पहले उनसे गिट्टी, सरिया और बालू सप्लाई के नाम पर ठगी की थी। रुपये वापस मांगने पर वह फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे। इसी तरह रविवार को खंदौली थाने में रामनगर निवासी भूरी देवी ने कैलाश और उसकी पत्नी रेखा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप है कि कैलाश और रेखा ने उनके बेटे रवि की रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगे हैं। नौकरी नहीं लगी। रुपये वापस मांगने पर वह फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे। बरहन पुलिस ने रविवार को कैलाश और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि कैलाश और उसकी पत्नी के खिलाफ बरहन और खंदौली में मुकदमे दर्ज थे। दोनों मुकदमों में रिमांड स्वीकृत करते हुए न्यायालय ने दंपती को जेल भेज दिया है। 

chat bot
आपका साथी