अब हेली परिक्रमा का ख्‍वाब होगा पूरा, इस मुडिय़ा मूर्णिमा पर लगेगी आकाश से परिक्रमा Agra News

13 से 16 जुलाई तक उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 04:02 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 10:10 PM (IST)
अब हेली परिक्रमा का ख्‍वाब होगा पूरा, इस मुडिय़ा मूर्णिमा पर लगेगी आकाश से परिक्रमा Agra News
अब हेली परिक्रमा का ख्‍वाब होगा पूरा, इस मुडिय़ा मूर्णिमा पर लगेगी आकाश से परिक्रमा Agra News

आगरा, जेएनएन। मौसम ने साथ दिया तो मुडिय़ा पूर्णिमा पर श्रद्धालु गोवर्धन महाराज की हेलीकॉप्टर से परिक्रमा कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा चार दिन के लिए यह योजना तैयार की गई है।

मुडिय़ा पूर्णिमा मेला पर गिरिराजजी की सात कोसीय परिक्रमा हेलीकॉप्टर से की जा सकेगी। इसके लिए राधाकुंड मार्ग के डीएवी इंटर कॉलेज के समीप मैदान में हेलीपेड तैयार किया जाएगा। हालांकि अभी हेलीकॉप्टर से परिक्रमा का किराया तय नहीं किया गया है। दो वर्ष पूर्व पवन हंस के भगवा रंग के हेलीकॉप्टर ने श्रद्धालुओं को सिर्फ 10 मिनट में परिक्रमा कराई थी और इसका किराया 2500 रुपये प्रति श्रद्धालु रखा था। हेली परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के साथ यदि दो वर्ष तक का बच्चा है तो उसका किराया नहीं लिया गया था। हेलिकाप्टर में एक बार में पांच श्रद्धालुओं को बैठने की व्यवस्था थी। तब पहले दिन 80 लोगों को परिक्रमा कराने के लिए हेलीकॉप्टर ने 16 फेरे लगाए थे।

क्‍या कहते हैं अधिकारी

हेली परिक्रमा की योजना तैयार कर ली गई है। श्रद्धालु हेलीकॉप्टर का आनंद ले सकेंगे। मौसम ने साथ दिया तो हेलीकॉप्टर 13 से 16 जुलाई यानी चार दिन उड़ान भरेगा।

डीके शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी 

chat bot
आपका साथी