Safety Step: दीवानी परिसर में लोगों के वाहनों को नहीं करने दिया गया प्रवेश Agra News

लखनऊ कोर्ट में बम धमाके बाद एसएसपी ने लिया था सुरक्षा इंतजाम का जायजा। वादकारियों को बैग व थैलों की जांच के बाद मिला प्रवेश।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 08:10 PM (IST)
Safety Step: दीवानी परिसर में लोगों के वाहनों को नहीं करने दिया गया प्रवेश Agra News
Safety Step: दीवानी परिसर में लोगों के वाहनों को नहीं करने दिया गया प्रवेश Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। लखनऊ कोर्ट में गुरुवार को हुए बम धमाके के बाद आगरा में दीवानी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई। अब तक दीवानी परिसर में लोग बेरोकटोक अपना वाहन लेकर घूम सकते थे लेकिन पुलिस ने शुक्रवार से परिसर के अंदर वाहनों का प्रवेश बंद करा दिया है। 

शुक्रवार को तारीख पर आने वाले लोगों के वाहनों को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। लोगों को सघन चेकिंग और उनके बैग व थैले को स्कैनिंग करने के बाद ही अंदर जाने की इजाजत मिली।

एसएसपी बबलू कुमार और एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने गुरुवार को लखनऊ में बम धमाके की घटना के बाद दीवानी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। इस दौरान बम निरोधक दस्ता और स्निफर डॉग ने पूरे परिसर का चप्पा-चप्पा चेक किया था। अधिकारियों ने तारीख पर आने वाले लोगों के परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों को लेकर आपत्ति जताई थी। वहां तैनात फोर्स को आने वाले लोगों के वाहनों को परिसर में प्रवेश नहीं करने देने के निर्देश दिए थे। इन वाहनों को दीवानी परिसर में बनी पार्किंग में खड़ा कराने की कहा गया था।

शुक्रवार को पुलिस ने लोगों के वाहनों को परिसर में नहीं आने दिया। उन्हें निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़े करने को कहा गया। पुलिस ने सिर्फ वकीलों और न्यायिक प्रशासन के कर्मचारियों के वाहनों को ही सघन चेकिंग के बाद परिसर में जाने दिया। बैग और थैले लेकर तारीख पर आए लोगों को पुलिस ने गेट नंबर एक पर भेज दिया। वहां लगे स्कैनर से बैग और थैलों की जांच के बाद उन्हें अंदर आने दिया। वहीं पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए पुलिस और न्यायिक अधिकारी बैठक करके वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करने की कोशिश कर रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी