लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलते ट्रक में घुसी अर्टिगा कार, 8 लोगों की मौत

मृतकों में सात जौनपुर और एक आजमगढ़ का रहने वाला है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 10:23 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 12:52 PM (IST)
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलते ट्रक में घुसी अर्टिगा कार, 8 लोगों की मौत
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलते ट्रक में घुसी अर्टिगा कार, 8 लोगों की मौत

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह हुए भीषण में मारे गए आठ लोगों  में से चार की शिनाख्‍त हो गई है। चारों मृतक जौनपुर के रहने वाले थे। हादसे के बाद पुलिस ने आठों मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया था जिनमें से चार के परिजन आगरा पहुंच गए। पंचनामा भरकर पुलिस ने शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजन चारों के शवों को लेकर आगरा से रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक हाईली क्‍वालीफाइड थे। 

गुरुवार सुबह लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ की तरफ से आ रही अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक में अचानक जा घुसी थी। जबरदस्त टक्कर के बाद ट्रक और कार के टायर फट गए और कार ट्रक के नीचे फंसी रह गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे 8 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया था। मृतकों में सात जौनपुर और एक आजमगढ़ का रहने वाला है।

जौनपुर के बदलापुर में देव रायपुर निवासी सदाफल यादव पुत्र राम सिंह यादव अर्टिगा कार से अपने साथियों को लेकर आगरा अंबेडकर विश्वविद्यालय की खंदारी केंपस में टीचर के लिए इंटरव्यू देने आ रहे थे । घर से वे रात 10:00 बजे निकले थे। सुबह 8:30 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर नंबर 37. 2 पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक में जा घुसी । जोरदार टक्कर में टक्कर के बाद कार ट्रक के नीचे फंसी रह गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार और ट्रक के टायर फट गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला। तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। 2 लोगों की सांसें चल रही थी इनको पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले इनकी सांस भी थम गई गाड़ी में मिले पहचान पत्रों के आधार पर सभी मृतकों की शिनाख्त हो गई।

मृतकों के नाम

सदाफल यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी देव रायपुर बदलापुर जौनपुर, कमलेश यादव पुत्र संवाद लाल यादव निवासी ओइया पूराइन जौनपुर, कमलेश कुमार पांडे पुत्र बाबूराम पांडे निवासी मकान नंबर 34 बाग बहार थाना पवई आजमगढ़, अखिलेश यादव पुत्र तुलसी प्रसाद यादव ने घाटी जौनपुर, राजेश यादव पुत्र संतोष यादव चिद्दी पुर थाना सराय ख्वाजा जौनपुर, राकेश पुत्र उमाशंकर निवासी ओइया पुराइना जौनपुर, नागेश यादव निवासी चिद्दी पुर जौनपुर, अनिल कुमार पुत्र राम अवध (अभी पता नहीं मिला)।

इनके पहुंचे परिजन

मृतक अखिलेश यादव 30 पुत्र तुलसी प्रसाद निवासी सराय ख्‍वाजा, कमलेश 25 पुत्र नंदूलाल खुटहन, राकेश 27 पुत्र उमाशंकर निवासी ओइना खुटहल और सदाफल यादव 45 रामफेर यादव बदलापुर के परिजन पुलिस की सूचना पर पहुंच गए। चारों ही मृतक जौनपुर के रहने वाले थे।

     

chat bot
आपका साथी