तीन साल में कनेक्शन हुए दोगुने, फिर भी नहीं सुधरे हालात

- डीवीवीएनएल के आगरा जोन द्वितीय में छह लाख से ज्यादा उपभोक्ता - आजादी के बाद से वर्ष 2016 तक तीन लाख उपभोक्ता उसके बाद तीन वर्ष में हुए छह लाख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:52 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:52 AM (IST)
तीन साल में कनेक्शन हुए दोगुने, फिर भी नहीं सुधरे हालात
तीन साल में कनेक्शन हुए दोगुने, फिर भी नहीं सुधरे हालात

आगरा, जागरण संवाददाता। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के आगरा जोन द्वितीय (आगरा-मथुरा) में पिछले तीन साल में कनेक्शनों की संख्या दो गुनी हो गई है। उसके बाद भी विभाग की स्थिति सुधर नहीं रही है। खराब सेवा और ग्राहकों पर करोड़ों के बकाया से विभाग की साख पर बट्टा लगा हुआ है।

डीवीवीएनएल के आगरा द्वितीय जोन में वर्ष 2016 तक तीन लाख उपभोक्ता थे। वर्ष 2017 से अब तक 372901 घरों में नया कनेक्शन दिया गया। अब जोन में 672901 उपभोक्ता हैं। फिर विभाग की स्थिति बहुत खराब है। इनमें से 248033 उपभोक्ताओं ने पिछले एक वर्ष से बिजली का बिल जमा नहीं किया है। इन पर 12.59 करोड़ रुपये बकाया है। बिजली अधिकारी कई बार इनके कनेक्शन काट चुके हैं। जोन की 1446.330 मिलीयन यूनिट में से 961.775 मिलीयन यूनिट बिजली की बिलिग होती है। जोन में लाइन लास 39.32 और एग्रीकेट टेक्नीकल एंड कामर्शियल लास (एटीएस) 59.61 फीसद है।

शिविर में पहुंच रहे उपभोक्ता :

एक लाख से ऊपर वाले बकाएदार बिजली विभाग के शिविरों में पहुंचने लगे हैं। जनपद के लगे 32 शिविरों में अब तक 256 उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं। उपभोक्ताओं ने बिल, मीटर और कनेक्शन से संबंधित समस्या रखी हैं। शिविर में तीन महीन में एक बार बिल जमा करने वाले उपभोक्ता ज्यादा पहुंचे।

वर्जन....

70 वर्ष में जितने कनेक्शन दिए थे। उतने ही कनेक्शन तीन वर्ष में दिए गए हैं। इनमें ज्यादातर उपभोक्ता बिल जमा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं।

एके चौधरी, मुख्य अभियंता, आगरा जोन द्वितीय

chat bot
आपका साथी