लोकसभा में गूंजा 42 गांवों में व्याप्त पेयजल संकट का मुद्दा

सांसद राजकुमार चाहर ने फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में नहर के निर्माण की मांग रखी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 06:05 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 06:05 AM (IST)
लोकसभा में गूंजा 42 गांवों में व्याप्त पेयजल संकट का मुद्दा
लोकसभा में गूंजा 42 गांवों में व्याप्त पेयजल संकट का मुद्दा

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सांसद राजकुमार चाहर ने लोकसभा में राजस्थान की सीमा से सटे 42 गांवों में व्याप्त पेयजल संकट का मुद्दा उठाया है। प्रश्नकाल में उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इन गांवों में खेतों की सिंचाई के लिए नहर की मांग को पूरा करना बेहद आवश्यक है।

फतेहपुर सीकरी के जौताना, तेहरा, जहानपुर, खेड़ा जाट, भोपुर, डाबर, सिरोली, मंडी मिर्जा खां, पाली, पतसाल, सोनोठी, मदनपुरा, सहनपुर, जाजोली, सामरा, दाउदपुर, ओलैंडा समेत 42 गांव के लोग पानी को तरस रहे हैं। इन गांवों में भूगर्भ जल 400 फुट से भी नीचे चला गया है। इस कारण क्षेत्र की करीब 10 हजार हेक्टेअर कृषि भूमि बंजर होने के कगार पर है। गांव के लोगों की नहर की मांग पूरी न हुई तो हालात बिगड़ जाएंगे। उन्होंने नहर निर्माण की मांग करने वाले लोगों का आभार भी जताया। इन्होंने उठाई नहर के निर्माण की मांग

भाजपा नेता समेत क्षेत्र के लोगों ने नहर के निर्माण की मांग उठाई है। इनमें प्रशांत पौनिया, लोकेंद्र चौधरी, भीमसेन, वीरपाल माहुरा, हाकिम सिंह, जगदीश नौहवार, राजकुमार लोधी, सूरजभान सिंह, चौधरी दयाल सिंह, पीतम सिंह, चेतन सिंह, हरिओम इंदौलिया, दिगंबर सिंह, देवेंद्र सिंह, चंदन सिंह, जयपाल सिंह, धर्म सिंह माहुरा शामिल हैं। दैनिक जागरण भी उठा चुका है समस्या

इस जनसमस्या को दैनिक जागरण कई बार प्रकाशित भी कर चुका है। 22 और 28 जनवरी को प्रकाशित समाचारों में गांव में व्याप्त पेयजल संकट को दर्शाया गया है। बीते रविवार को भी किसानों ने नहर की मांग पर महापंचायत का आयोजन किया था।

chat bot
आपका साथी