Deaths by Liquor Agra: आगरा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 14 तक, नौ मुकदमे दर्ज

ताजगंज में तीन डौकी में चार और शमसाबाद में लिखे गए दो मुकदमे। जहरीली शराब के सिंडिकेट को चलाने वालों की जानकारी कर रही पुलिस। पुलिस ने संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए रातभर दबिश दी। मगर अभी तक पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच सकी है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 05:29 PM (IST)
Deaths by Liquor Agra: आगरा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 14 तक, नौ मुकदमे दर्ज
आगरा में अब तक जहरीली शराब से नौ मौतें हो चुकी हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को मृतक संख्या 14 तक पहुंच गई। अभी एक युवक अस्पताल में भर्ती है। जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार शराब ठेकों के मालिक और सेल्समैन के खिलाफ तीन थानों में नौ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए। मगर, अभी तक जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों के बारे में पुलिस जानकारी नहीं कर सकी है। अभी इस सिंडिकेट को संचालित करने वालों के बारे में जानकारी कर रही है।

जहरीली शराब की सप्लाई रक्षाबंधन पर दी गई थी। इसके सेवन से सोमवार रात और मंगलवार को ताजगंज के देवरी गांव निवासी रामसहाय, चंद्रपाल, ताराचंद और सुनील की मौत हो चुकी है। डौकी के कौलारा कला गांव में अनिल, राधे और रामवीर, बरकुला गांव निवासी ग्याप्रसाद की भी जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई। शमसाबाद के गढ़ी जहान सिंह निवासी रूप सिंह, राजू व मेहरमपुर निवासी अशोक, भगवान सिंह, संजय की मौत भी जहरीली शराब से हुई है। वहीं बोदला के भगवती नगर निवासी राकेश की भी शमसाबाद में अपनी ससुराल में जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। बुधवार तक मेहरमपुर निवासी अशोक और भगवान सिंह व भगवती नगर निवासी राकेश के स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया था। मगर, शमसाबाद थाने में बुधवार देर रात अशोक के स्वजन ने मुकदमा दर्ज करा दिया। इसी तरह राकेश के स्वजन भी अब जहरीली शराब से मौत की बात कह रहे हैं। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि जहरीली शराब की बिक्री के मामले में ताजगंज में तीन, शमसाबाद में दो और डौकी में चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में आबकारी अधिनियम, गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए रातभर दबिश दी। मगर, अभी तक पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच सकी है। जहरीली शराब कहां तैयार हुई थी और किसने बेची थी? यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि तीन थानों में नौ मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। विवेचना की जा रही है। कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। मामले की तह में पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी