सड़क पर खुली दबंगई, बोनट पर गैराज मालिक को बैठाकर दौड़ाई कार Agra News

एक किमी दूर जाकर कार के लगाए ब्रेक। डिवाइडर पर गिरने से गैराज मालिक घायल। सिकंदरा के कारगिल चौराहे के पास की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद दबंगई की करतूत।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 08:42 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 08:42 AM (IST)
सड़क पर खुली दबंगई, बोनट पर गैराज मालिक को बैठाकर दौड़ाई कार Agra News
सड़क पर खुली दबंगई, बोनट पर गैराज मालिक को बैठाकर दौड़ाई कार Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। कार रिपेयरिंग का भुगतान करने को कहने पर युवक ने दबंगई दिखाई। गैराज मालिक को कार के बोनट पर बैठाकर वह एक किमी तक ले गया। इसके बाद अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे गैराज संचालक डिवाइडर पर गिरकर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड है।

सिकंदरा क्षेत्र में कारगिल चौराहा के पास अभिषेक सिंघल का कार सर्जन नाम से गैराज है। इसमें कार रिपेयरिंग और सर्विस का काम होता है। अभिषेक के भाई वरुण ने बताया कि शास्त्रीपुरम निवासी प्रेम चौधरी शुक्रवार को अपनी स्विफ्ट वीडीआइ कार को लेकर सर्विस सेंटर पर आया था। कार में सस्पेंशन, क्लच में काम के साथ सर्विस भी हुई थी। शनिवार को प्रेम चौधरी कार लेने पहुंच गया। अभिषेक ने 35 हजार रुपये के बिल का भुगतान करने को कहा। खुद को सपा नेता बताकर वह रुपये देने के बजाय दबंगई करने लगा। कार स्टार्ट कर आगे बढ़ाने लगा। अभिषेक उसकी कार के सामने आ गए। उसने कार आगे बढ़ा दी। बचने को अभिषेक जंप लगाकर बोनट पर चढ़ गए। इसके बाद भी प्रेम चौधरी ने कार नहीं रोकी। वरुण बाइक से कार के पीछे शोर मचाते चल रहे थे। आरोपित कार के बोनट पर अभिषेक को बैठाकर रफ्तार में चल रहा था। वरुण के शोर मचाने पर पुलिस ने भी उसका पीछा किया। देवीराम फूड कोर्ट के पास पहुंचने पर कार के आगे गाय आ गई। आरोपित ने कार के ब्रेक लगा दिए। झटका लगने पर अभिषेक बोनट से उछलकर रोड के डिवाइडर पर जा गिरे। उनके सिर से खून बहने लगा। भाई ने उन्‍हें निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस बुला ली। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल कराया। एएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपित की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। 

chat bot
आपका साथी