खेरागढ़ में संघर्ष, वृद्ध परचून व्यवसायी की जान गई, मचा कोहराम

उंटगिर गांव में महादेव मंदिर के मालिकाना हक को लेकर चल रहा विवाद। मंदिर पर पुताई के विरोध में मारपीट के बाद हुआ बवाल पुलिस पहुंची

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:10 AM (IST)
खेरागढ़ में संघर्ष, वृद्ध परचून व्यवसायी की जान गई, मचा कोहराम
खेरागढ़ में संघर्ष, वृद्ध परचून व्यवसायी की जान गई, मचा कोहराम

जेएनएन, आगरा। खेरागढ़ के उंटगिर गांव में महादेव मंदिर पर मालिकाना हक को लेकर चल रहे विवाद में वृद्ध परचून व्यवसायी की जान चली गई। रविवार सुबह दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुए बवाल में गिरने से वृद्ध बेहोश हो गए थे। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिवार के ही आठ नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। कुछ को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

खेरागढ़ गांव उंटगिर निवासी दिलीप अस्थाना (65) की खेरागढ़-नगला कमाल रोड पर परचून की दुकान है। पास ही स्थित महादेव मंदिर को लेकर उनका परिवार के ही उमेश पक्ष से विवाद चल रहा है। स्वजन के मुताबिक रविवार सुबह आठ बजे दिलीप मंदिर पर पूजा-अर्चना करने गए थे। आरोप है कि वहां उमेश पक्ष के लोग मंदिर की पुताई कर रहे थे। दिलीप के विरोध पर उनके बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि उनमें मारपीट के बाद बवाल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि इसी दौरान जमीन पर गिरकर दिलीप बेहोश हो गए। स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर सीओ प्रदीप कुमार मय पुलिस फोर्स के पहुंच गए। मामले में उमेश, अजय, ज्ञानेंद्र, शुभम उर्फ चंकी, सौरभ, शोभित, मनीष, अशोक उर्फ गोविंद के खिलाफ हत्या, बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। कोर्ट में विचाराधीन है मामला

महादेव मंदिर की जमीन के मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्षो में कानूनी विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

chat bot
आपका साथी