कान्हा की नगरी में फिर पकड़े गए आधा दर्जन से अधिक बांगलादेशी

छह मोबाइल चार आधार कार्ड बरामद। शेरगढ़ पुलिस और एलआइयू ने की कार्रवाई।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 05:55 PM (IST)
कान्हा की नगरी में फिर पकड़े गए आधा दर्जन से अधिक बांगलादेशी
कान्हा की नगरी में फिर पकड़े गए आधा दर्जन से अधिक बांगलादेशी

आगरा, जेएनएन। मथुरा के थाना शेरगढ़ पुलिस और एलआइयू ने कार्रवाई कर अवैध रूप से रह रहे नौ बांगलादेशियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छह मोबाइल और चार आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

शनिवार की सुबह दस बजे के करीब थाना शेरगढ़ पुलिस और एलआइयू को गनी ठेकेदार के अहाते कस्बा शेरगढ़  में गैर कानूनी रूप से निवास कर रहे बांगलादेशियों की सूचना मिली। यह सभी कबाड़ बीनने का कार्य करते हैं। इस सूचना पर  पुलिस और एलआइयू ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही बांगलादेशियों में खलबली मच गई। पुलिस ने नौ बांगलादेशियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से छह मोबाइल, चार आधार कार्ड और 420 रुपये बरामद हुए। अलाउद्दीन, परवीन, मरजीना, शाहिद ने आधार कार्ड बनवा लिए थे। यह बांगलादेशी करीब दो वर्ष से रह रहे थे। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शेरगढ़ प्रदीप कुमार, एसआई राजीव कुमार, कास्टेबल नितीश कुमार, कास्टेबल सुधीर कुमार, कास्टेबल बृजेश कुमार, चालक मुख्य आरक्षी सुभाष चंद्र, स्थानीय अभिसूचना इकाई के एसआइ विक्रांत भडाना, कांस्टेबल अजयपाल तोमर, कांस्टेबल गौरव कुमार, कांस्टेबल जयदीप, कांस्टेबल रंजना चौहान, कांस्टेबल नेहा पचौरी शामिल थीं। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि नौ बांगलादेशी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से छह मोबाइल, चार आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

यह बांगलादेशी हुए हैं गिरफ्तार

40 वर्षीय अल्लाउद्दीन पुत्र वक्सूमुडर निवासी गांव खुर्यटी थाना आशासनी जिला छतकीरा, 60 वर्षीय मो. निसार मिस्त्री पुत्र मो. समशेर मिस्त्री निवासी गांव खुडिया थाना पाईकसा जिला खुलना, 30 वर्षीय इशराफिल शेख पुत्र आवूतल शेख निवासी गोजलपा थाना पाईकसा जिला खुलना, 30 वर्षीय मो. सहिद पुत्र शमसुउदीन मुल्ला निवासी ग्राम लक्की खुला थाना पाईकसा जिला खुलना, 29 वर्षीय मो. बिलाल पुत्र जमातअली मोला निवासी गांव लोकी थाना पाईकसा जिला खुलना, 40 वर्षीय परवीन पत्नी अल्लाउद्दीन निवासी गांव खुरयटी थाना आशासनी जिला छतकीरा, 28 वर्षीय अमीना पत्नी इशराखिल निवासी लौकी थाना पाईकसा जिला खुलना,  45 वर्षीय अनुआरा पत्नी निसार निवासी ग्राम खुडिया थाना पाईकसा जिला खुलना, 30 वर्षीय मुरजीना पत्नी अनीश निवासी गाव लौकी थाना पाईकसा जिला खुलना।  

बांगलादेशियों पर कसा जा रहा शिकंजा

सुरक्षा के मद्देनजर मथुरा में गैर कानूनी तरीके से रह रहे बांगलादेशियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पिछले सप्ताह थाना रिफाइनरी पुलिस ने भी बांगलादेशियों पर कार्रवाई की थी। पिछले वर्ष करीब 78 बांगलादेशी गिरफ्तार किए गए थे। अभी जिले में अन्य स्थानों पर अवैध रूप से रह रहे बांगलादेशियों की तलाश की जा रही है।

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में अवैध रुप से रह रहे बांगलादेशियों पर एलआइयू नजर रख रही है। बांगलादेशियों पर लगातार कार्रवाई करने से हलचल मची हुई है। 14 जनवरी को थाना रिफाइनरी पुलिस ने आठ बांगलादेशी और एक संरक्षक को गिरफ्तार किया था। इनके साथ चार बच्चे भी रह रहे थे। शनिवार को थाना शेरगढ़ पुलिस ने नौ बांगलादेशी गिरफ्तार किए हैं। पिछले वर्ष भी करीब 78 बांगलादेशी पकड़े थे। इनके साथ करीब 20 बच्चे भी थे। पकड़े गए बांगलादेशी कबाड़ बीनने का काम कर रहे हैं। अभी भी जिले में कई स्थानों पर अवैध रूप से रह रहे बांगलादेशियों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी