CBSE Board 2021: अब काउंसिलिंग में मानसिक रूप से मजबूत होना सीखेंगे विद्यार्थी, ये है मैनुअल

CBSE Board 2021 सीबीएसई ने जारी किया मानसिक स्वस्थ्य मैनुअल। कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थी होंगे लाभांवित। सीबीएसई के इस मानसिक स्वास्थ्य मैनुअल के तहत विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति का आंकलन लगाया जाएगा। विद्यार्थियों की बायोलॉजिकल व साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग कराई जायेगी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 09:11 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 09:11 AM (IST)
CBSE Board 2021: अब काउंसिलिंग में मानसिक रूप से मजबूत होना सीखेंगे विद्यार्थी, ये है मैनुअल
सीबीएसई ने जारी किया मानसिक स्वस्थ्य मैनुअल।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना काल में वैसे तो हर कोई मानसिक, शारीरिक, आर्थिक, सभी तरह से प्रभावित हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा असर विद्यार्थियों पर पड़ा है। कारण आठवीं तक के स्कूल बंद हैं और कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को भी सीमित संख्या में स्कूल बुलाया जा रहा है। ऐसे में पढ़ाई पढ़ाई प्रभावित होने से उन पर मानसिक दबाव ज्यादा है। इसी दबाव को कम करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण के लिए हेल्थ मैनुअल जारी किया है। सीबीएसई के इस मानसिक स्वास्थ्य मैनुअल के तहत विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति का आंकलन लगाया जाएगा। मानसिक तनाव व दबाव से प्रभावित मिलने वाले विद्यार्थियों की काउंसिलिंग कर उन्हें मानसिक स्तर पर मजबूत किया जायेगा। इसमें कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। 

बनाए हैं 10 चैप्टर

सीबीएसई ने इसका आंकलन करने के लिए विषय विशेषज्ञों से मानसिक स्वास्थ्य विषय से जुड़े दस चैप्टर तैयार कराए हैं। इसमें अलग-अलग चैप्टर पढ़ाकर विद्यार्थियों का मानसिक स्तर पर परखा जाएगा और फिर आवश्यकतानुसार काउंसलिंग की जायेगी। साथ ही स्कूल में उन्हें मानसिक रूप से मजबूत होना सिखाया जाएगा। इस काम को आसानी से संपादित करने के लिए स्कूलों में विषय विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी। 

ऐसे मिलेगा लाभ

इसमें छात्रों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए मानसिक स्तर मजबूत करने के लिए सहयोग किया जायेगा। विद्यार्थियों की बायोलॉजिकल व साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग कराई जायेगी। सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल पाराशन ने बताया कि बोर्ड ने स्कूलों को मानसिक स्वास्थ्य हेल्थ मैनुअल भेज दिया गया है, जिसे लागू कराने की तैयारी है। 

chat bot
आपका साथी