पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह सहित 146 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले और बलवे का मुकदमा दर्ज

पिनाहट में मंगलवार को पूर्व मंत्री और पूर्व ब्लाक प्रमुख के समर्थकों के बीच हुआ था संघर्ष। तनाव के चलते बंद रहा पिनाहट का बाजार टकराव की आशंका पर पीएसी तैनात। पुलिस ने नामजद 146 लोगों के अलावा 200 अज्ञात लोगों को बनाया है आरोपित।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:47 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:47 PM (IST)
पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह सहित 146 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले और बलवे का मुकदमा दर्ज
मंगलवार को पूर्व मंत्री और पूर्व ब्लाक प्रमुख के समर्थकों के बीच हुआ था संघर्ष।

आगरा, जागरण संवाददाता। पिनाहट में मंगलवार को हुए बवाल में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह सहित 146 नामजद लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले व बलवे के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा 200 अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है। मुकदमा पूर्व ब्लाक प्रमुख के चचेरे भाई भोलाराम की ओर से दर्ज कराया गया है। वहीं, दोनों के समर्थकों के बीच संघर्ष के बाद पिनाहट में तनाव भरी शांति है। बुधवार को कस्बे का अधिकाशं बाजार बंद रहा। समर्थकों में टकराव की आशंका पर बुधवार के कस्बे में पीएसी तैनात रही।  

पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह द्वारा मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ तीन दिवसीय बाइक रैली निकालने की तैयारी थी। इसी दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों के काफिला वहां से निकला। काफिले में आगे चल रही गाड़ी में हूटर बजाने को लेकर विवाद हो गया था। पूर्व मंत्री के समर्थकों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख के समर्थकों के वाहनों पर पथराव कर दिया था। जिसमें दस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। पूर्व ब्लाक प्रमुख व उनके समर्थक वहां से किसी तरह बचकर भागे थे।  

पुलिस अधिकारियों के सामने बवाल होता रहा था। अधिकारियों ने फोर्स को मौके पर बुलाकर स्थिति को काबू में किया। घटना के बाद से कस्बे में भारी तनाव है। दोनों के समर्थकों में दोबारा टकराव की आशंका पर पीएसी तैनात की है। बुधवार की सुबह कस्बे का अधिकांश बाजार बंद रहा। इक्का-दुक्का दुकानें ही खुलीं, लेकिन बाजार में आने वालों की संख्या काफी कम रही। कस्बे की सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा रहा। प्रभारी एसपी ग्रामीण शिवराम ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख की तहरीर पर अरिदमन सिंह सहित 146 नामजद व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये हैं नामजद

संतोष गहलोत, लाल सिंह निवासी फरेरा, शत्रुघ्न भदौरिया निवासी उदयपुरा कला, श्रीकेश निवासी पिनाहट, गौरव, सौरभ उदयवीर, रजत, रोहित, संजीव, प्रेम सिंह, रामनरेश, अमन उर्फ हड्डा, विष्णु, संजू, अरविंद, रामहरि, रघुराज, बंटू, भूपेंद्र, आकाश, भोमू, हरिओम, भूपेंद्र, अनिल, रामनिवास, अंकित, संदीप, सूरज, सुनील पुत्र उम्मेद सिंह, सुनील पुत्र निरंजन सिंह निवासी पड़ुआपुरा, इंद्रेश तोमर, विष्णु निवासी पिनाहट, गजाधर, सुभाष, हरेंद्र, प्रबल प्रताप, तपेंद्र, रंजीत, आकाश, निवास मनौना, काेमल, मोनू, त्रभान, धीरेंद्र निवासी नगला दलेल आदि।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

आइपीसी की धारा 147,148,149,323,504,506,307,427,120B 

chat bot
आपका साथी