Illegal Business: नशे के काम आ रहे कफ सीरप का अवैध धंधा करने वाले कारोबारी भूमिगत

Illegal Business 30 से अधिक स्टॉकिस्ट से फेंसेडिल कफ सीरप की सप्लाई। दवा कंपनी से रिकार्ड मिलने के बाद स्टॉकिस्ट से मांगा जाएगा ब्योरा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 04:18 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 04:18 PM (IST)
Illegal Business: नशे के काम आ रहे कफ सीरप का अवैध धंधा करने वाले कारोबारी भूमिगत
Illegal Business: नशे के काम आ रहे कफ सीरप का अवैध धंधा करने वाले कारोबारी भूमिगत

आगरा, जागरण संवाददाता। कफ सीरप का अवैध धंधा करने वाले बडे कारोबारी भूमिगत हो गए हैं। 30 से अधिक स्टॉकिस्ट द्वारा फेंसेडिल कफ सीरप की खरीद बिक्री की जा रही है, दवा कंपनी से फेंसेडिल कफ सीरप की सप्लाई का रिकॉर्ड मिलने के बाद थोक दवा कारोबारियों का स्टॉक खंगाला जाएगा।

आजमगढ में 15 अगस्त को ट्रक में 70 लाख कीमत फेंसेडिल कफ सीरप जब्त किए गए थे, दो लोगों को जेल भेज दिया गया। उन्होंने सिकंदरा क्षेत्र से ट्रक में कफ सीरप रखे जाने की जानकारी दी थी। औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि फेंसेडिल कफ सीरप निर्माता दवा कंपनी एबट से ईमेल के माध्यम से आगरा में कितने स्टॉकिस्ट हैं, जनवरी से अगस्त तक स्टॉकिस्टों को कितना फेंसेडिल कफ सीरप सप्लाई किया गया। वहीं, जिस बैच का फेंसेडिल कफ सीरप जब्त किया गया है वह आगरा में किस स्टॉकिस्ट को सप्लाई किया गया था, इसका ब्योरा मांगा गया है। कंपनी से जवाब मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

उधर, औषधि विभाग की टीम द्वारा जुटाई गई जानकारी में सामने आया है कि 30 से अधिक स्टॉकिस्ट फेंसेडिल कफ सीरप की खरीद बिक्री कर रहे हैं। हर महीने करोडों का कफ सीरप मंगाया जा रहा है। फेंसेडिल कफ सीरप का अवैध धंधा करने वाले भूमिगत हो गए हैं, मोबाइल बंद कर लिए हैं। दवा बाजार में भी खलबली मची हुई है।

chat bot
आपका साथी