Accident at Agra Lucknow Expressway: एक्सप्रेस वे पर दिल्ली जा रही बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल

Accident at Agra Lucknow Expressway फीरोजाबाद जिले के सिरसागंज के पास रात साढ़े तीन बजे हुआ हादसा। संत कबीरनगर से जा रही थी बस रेलिंग तोड़कर सर्विस रोड पर पलटी बस मची रही अफरातफरी। घायल यात्री सैफई रेफर।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 09:46 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 09:46 AM (IST)
Accident at Agra Lucknow Expressway: एक्सप्रेस वे पर दिल्ली जा रही बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल
एक्सप्रेस वे पर पलटी बस की सीसीटीवी फुटेज।

आगरा, जेएनएन। बुधवार रात आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड पर पलट गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा टीम ने घायलों को सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना बुधवार रात लगभग साढ़े तीन बजे की है। फीरोजाबाद जिले के सिरसागंज पुलिस को सूचना मिली कि एक्सप्रेस वे पर 74 किमी के पास बस दुर्घटना हुई है। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। आगरा की तरफ जाने वाली सड़क से लगभग पांच फीट नीचे सर्विस रोड पर बस पलटी हुई थी। बस के कुछ यात्री बाहर खड़े थे जबकि कुछ बस में फसे थे। पुलिस में घायलों को एम्बुलेन्स से सैफई रवाना किया। इनके बस क्रेन से बस को उठवाया। पुलिस के मुताबकि संत कबीरनगर से दिल्ली जा रही बस में तीन दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ। सभी घायल फिलहाल सुरक्षित हैं।

ये हुए घायल

राजू तिवारी पुत्र गंगाराम निवासी घनघरा संत कबीर नगर, राम आशीष पुत्र रामरती निवासी महोली संत कबीरनगर, आलोक पुत्र रामरूप मगरी,मेघनाथ पुत्र रामजतन भरौली, शिवदास पुत्र मस्तराम पाओली, गजेंद्र पुत्र वीरेंद्र मॉओली,रवदेश पुत्र सनोहर मॉओली (सभी) जिला संत कबीरनगर, पुष्पादेवी पत्नी श्यामसुंदर करबाटी, श्यामसुंदर पुत्र रामप्रताप, मोनू पुत्र श्याम सुंदर करबाटी जिला बस्ती, सुभाष पुत्र हरदेव जींद हरियाणा। 

chat bot
आपका साथी