ताजनगरी के इन जुनूनी भाई-बहन की कथा अनोखी, साइकिल से नाप चुके हैं लंबी दूरी

मधुनगर निवासी मनोज कर चुके हैं कन्याकुमारी से लद्दाख तक साइकिल यात्रा, पिछले वर्ष एमटीवी हिमालया करने वालीं एकमात्र भारतीय महिला हैं बहन अर्चना

By Edited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 06:00 AM (IST)
ताजनगरी के इन जुनूनी भाई-बहन की कथा अनोखी, साइकिल से नाप चुके हैं लंबी दूरी
ताजनगरी के इन जुनूनी भाई-बहन की कथा अनोखी, साइकिल से नाप चुके हैं लंबी दूरी
आगरा, जागरण संवाददाता। वाहनों के फर्राटों और हवाई जहाज की उड़ानो ने जमीं से आसमां तक की दूरियां मिटा दी हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो लीक से अलग हटकर कुछ कर दिखाने की तमन्ना रखते हैं। शहर के मनोज शर्मा साइकिल पर कन्याकुमारी से लद्दाख का सफर कर चुके हैं, वहीं उनकी बहन अर्चना पिछले वर्ष हुई एमटीवी हिमालया में भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय महिला प्रतिभागी रहीं। मधुनगर निवासी एकेडमी संचालक मनोज शर्मा ने साइकिल पर देश घूमने का ख्वाब संजोया था। वो चाहते थे कि देश भ्रमण में उनकी बहन अर्चना साथ रहे। वर्ष 2016 में यह मौका आया, लेकिन कुछ कारणों से अर्चना साथ नहीं जा सकीं। मनोज अपने मित्रों के साथ साइकिल पर पांच हजार किमी के सफर पर निकल गए। कन्याकुमारी से लद्दाख तक साइकिल की यात्रा उन्होंने 50 दिनों में पूरी की। वर्ष 2017 में उन्होंने गोल्डन ट्रायंगल दिल्ली-आगरा-जयपुर का 750 किमी का सफर तीन दिनों में तय किया। मनोज आगरा-इटावा के बीच बने बाइसिकिल हाईवे के लोकार्पण पर हुई दो दिन की 207 किमी की रेस में भी प्रतिभागिता कर चुके हैं। मनोज से प्रेरणा लेकर उनकी बहन अर्चना भी साइकिलिंग से जुड़ीं। एमए कर रहीं अर्चना एमटीवी ताज रेस में दूसरे स्थान पर रही थीं। 28 सितंबर से छह अक्टूबर, 2018 तक एमटीवी हिमालय में महिला वर्ग में भाग लेने वाली वो एकमात्र भारतीय थीं। इसमें 26 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिमला से धर्मशाला तक 650 किमी का सफर उन्होंने छह दिन में तय किया था। मनोज बताते हैं कि इस वर्ष उन्होंने पूर्व से पश्चिम तक साइकिलिंग करने की सोची है। वो कोलकाता से गुजरात तक साइकिल पर सफर करेंगे। रोज चलाते हैं 30 से 40 किमी साइकिल मनोज और अर्चना नियमित रूप से करीब 30 से 40 किमी साइकिल प्रतिदिन चलाते हैं। फतेहाबाद रोड, ग्वालियर रोड, दयालबाग और कीठम उनके पसंदीदा रूट हैं। क्लब से जुड़े हैं 250 लोग क्लब 'आगरा साइकिल्स' से दोनों जुड़े हुए हैं। क्लब द्वारा फ्रीडम राइड, एमटीवी ताज, साइक्लोथॉन, आगरा ऑन पैडल्स रेस कराई जाती हैं। इससे करीब 250 लोग जुड़े हुए हैं। प्रतिदिन करीब 30 से 40 लोग साइकिलिंग करते हैं। सितंबर-अक्टूबर, 2018 में हुई एमटीवी हिमालय में क्लब के अरुण बघेल और सचिन शर्मा ने भाग लिया था।
chat bot
आपका साथी